नई दिल्ली/गाजियाबाद: स्कूल-कॉलेजों की छात्राओं के मन से पुलिस का डर निकालने और मनचलों को सबक सिखाने के लिए गाज़ियाबाद में नई पहल शुरू होने जा रही है. इसके तहत छात्राओं को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया जाएगा.
हर महीने एक दिन का बनाया जाएगा थाना प्रभारी
गाज़ियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि छात्राएं कहीं न कहीं अपनी पीड़ा पुलिस को बताने में हिचकती हैं. ऐसे में एक नई शुरुआत की जा रही है. जिसके तहत स्कूली छात्राओं को प्रत्येक माह एक दिन के लिए किसी न किसी थाने का प्रभारी बनाया जाएगा. इस पहल से छात्राएं पुलिस की कार्यशैली, उनके काम के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में बेहतर तरीके से जान पाएंगी. साथ ही स्वयं की सुरक्षा को लेकर भी उनके भीतर अलग तरह का आत्मविश्वास पैदा होगा. इस दौरान उन्हें मनचलों से निपटने के गुर भी बताए जाएंगे.