नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन की वजह से उन लोगों पर संकट आ गया है जो लोग रोजाना काम कर एक वक्त की रोटी खा पाते थे. अब हालात ये है कि वे कमाने के लिए घर से बहार निकल नहीं पा रहे हैं. ऐसी मुश्किल घड़ी में समाज में कुछ फरिश्ते ऐसे भी हैं जो लोगों की सेवा कर रहे हैं. वो फरीश्ते ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हैं, जो गरीब और भूखे लोगों की मदद कर रहे हैं.
इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे ओमप्रकाश
मुरादनगर के थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने दुहाई गांव में गरीब लोगों में आटा और खानपान का जरूरी सामान वितरण कर इंसानियत की एक मिसाल पेश की है. जिससे साफ तौर पर समाज में यह संदेश जाता है कि पुलिस वाले भी जनता के दोस्त हैं और जरूरत पड़ने पर अपनी जान की बाजी लगाने के साथ-साथ उनके लिए हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं.
कोरोना का कोहराम पूरे विश्व में मचा हुआ है. भारत में 21 दिनों के लिए लाॅकडाउन कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वह घरों में ही रहें और अपने घर के गेट को लक्ष्मणरेखा समझें और 21 दिनों तक घर से बाहर निकलना भूल जाएं.