नई दिल्ली/ गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बंदर का खेल दिखाने वाले मदारी को जमकर पीटा गया. मामले से जुड़ा हुआ लाइव वीडियो भी सामने आया है. जिसमें मदारी की पिटाई देखी जा सकती है. मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.
मामला लोनी इलाके का है, जहां पर एक मदारी बंदर का खेल दिखाने के लिए आया था और कुछ लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला की यह मदारी बंदर का खेल दिखाने के लिए आया था, लेकिन मदारी काफी नशे में था और एक घर में यह बंदर को लेकर घुस गया था.
जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. एसएसपी गाजियाबाद सुधीर कुमार का कहना है कि मामले में जिस तरह की शिकायत आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है.