ETV Bharat / city

गाजियाबाद: गरीबों को जा रहा था राशन बांटने, चलती गाड़ी में लग गई आग - चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार

चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. सबसे पहले आग बुझाना जरूरी था और दमकल की गाड़ियों ने तुरंत मौके पर आग पर काबू पा लिया.

Luxury car caught fire in up gate Ghaziabad driver narrowly escaped
गाजियाबाद : गरीबों को राशन बांटने जा रहा था, चलती गाड़ी में लग गई आग
author img

By

Published : May 17, 2020, 5:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी गेट के पास चलती लग्जरी गाड़ी में भयंकर आग लग गई. गाड़ी में मौजूद व्यक्ति ने गाड़ी से कूद कर जान बचाई. दरअसल इंदिरापुरम इलाके के रहने वाले अमर सिंह अपनी गाड़ी से दिल्ली जा रहे थे. गाड़ी में राशन के पैकेट भरे हुए थे, जिन्हें वो जरूरतमंदों को जगह-जगह बांट रहे थे.

चलती कार में लगी आग

दिल्ली-यूपी की सीमा यूपी गेट पर जैसे ही गाड़ी पहुंची तो गाड़ी से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग लग गई. लोगों की मदद से अमर सिंह गाड़ी से बाहर आ पाए, जिससे उनकी जान बच पाई. दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

बाल-बाल बची जान

गाड़ी चला रहे अमर सिंह का कहना है कि लोगों की सूझबूझ से उनकी जान बाल-बाल बच गई. वह दिल्ली की तरफ जा रहे थे और यूपी गेट पर हादसा होने से काफी परेशान हो गए हैं. गाड़ी में जो राशन भरा हुआ था उसका जलकर राख हो गया. अमर सिंह यह राशन जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए जा रहे थे.

आग लगने की होगी जांच

चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. सबसे पहले आग बुझाना जरूरी था और दमकल की गाड़ियों ने तुरंत मौके पर आग पर काबू पा लिया. कुछ देर के लिए यूपी गेट की तरफ आने वाला ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था. अब हालात सामान्य हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी गेट के पास चलती लग्जरी गाड़ी में भयंकर आग लग गई. गाड़ी में मौजूद व्यक्ति ने गाड़ी से कूद कर जान बचाई. दरअसल इंदिरापुरम इलाके के रहने वाले अमर सिंह अपनी गाड़ी से दिल्ली जा रहे थे. गाड़ी में राशन के पैकेट भरे हुए थे, जिन्हें वो जरूरतमंदों को जगह-जगह बांट रहे थे.

चलती कार में लगी आग

दिल्ली-यूपी की सीमा यूपी गेट पर जैसे ही गाड़ी पहुंची तो गाड़ी से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग लग गई. लोगों की मदद से अमर सिंह गाड़ी से बाहर आ पाए, जिससे उनकी जान बच पाई. दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

बाल-बाल बची जान

गाड़ी चला रहे अमर सिंह का कहना है कि लोगों की सूझबूझ से उनकी जान बाल-बाल बच गई. वह दिल्ली की तरफ जा रहे थे और यूपी गेट पर हादसा होने से काफी परेशान हो गए हैं. गाड़ी में जो राशन भरा हुआ था उसका जलकर राख हो गया. अमर सिंह यह राशन जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए जा रहे थे.

आग लगने की होगी जांच

चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. सबसे पहले आग बुझाना जरूरी था और दमकल की गाड़ियों ने तुरंत मौके पर आग पर काबू पा लिया. कुछ देर के लिए यूपी गेट की तरफ आने वाला ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था. अब हालात सामान्य हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.