ETV Bharat / city

राजौरी में हुई सैनिकों की शहादत का जल्द बदला लेंगे जवान: वीके सिंह - foot over bridge

राजौरी में हुई सैनिकों की शहादत Martyrdom of soldiers in Rajouri पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह Union Minister VK Singh ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहा है कि सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. हिंदुस्तान इस शहादत का जल्द बदला लेगा.

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 7:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राज्य मंत्री और पूर्व जनरल वीके सिंह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में जो आतंकी हमला हुआ है, उसका बदला जल्द लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा.

गाजियाबाद के सांसद Ghaziabad MP और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह शुक्रवार को गाजियाबाद के विजयनगर पहुंचे. यहां पर रेलवे के तीसरे फुटओवर ब्रिज foot over bridge का उन्होंने लोकार्पण किया. उनसे इस दौरान राजौरी में 15 अगस्त से ठीक कुछ दिन पहले हुए आत्मघाती हमले के बारे में सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि हर हमला दुखद होता है, और उस में जिन जवानों की शहादत होती है, उसके लिए हमें दुख होता है. अगर हम उस दुख को मुंह पर भी नहीं ला रहे, तो हमें पता है कि हमें उसका कितना दुख है. खासकर जब सैनिक की जान जाती है, तो यह सबसे बड़ा दुख होता है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले हर बार इस तरह के हमले होते हैं. हमारे जो लोग वहां पर हैं, वह सभी फौजियों के परिवारों के साथ हैं और जल्द इस आतंकी हमले का बदला लिया जाएगा.

वीके सिंह

आपको बता दें आईबी के अलर्ट में कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर और देश की राजधानी दिल्ली के अलावा आसपास के इलाकों में आतंकी अपने मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं. इस दौरान खबर आई कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में आत्मघाती हमला कर दिया गया है, जिसमें सेना के जवान भी शहीद हो गए. हालांकि, आत्मघाती हमले को नाकाम कर दिया गया. मगर सुरक्षा एजेंसियां लगातार आईबी के अलर्ट को लेकर सतर्कता बरत रही हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राज्य मंत्री और पूर्व जनरल वीके सिंह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में जो आतंकी हमला हुआ है, उसका बदला जल्द लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा.

गाजियाबाद के सांसद Ghaziabad MP और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह शुक्रवार को गाजियाबाद के विजयनगर पहुंचे. यहां पर रेलवे के तीसरे फुटओवर ब्रिज foot over bridge का उन्होंने लोकार्पण किया. उनसे इस दौरान राजौरी में 15 अगस्त से ठीक कुछ दिन पहले हुए आत्मघाती हमले के बारे में सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि हर हमला दुखद होता है, और उस में जिन जवानों की शहादत होती है, उसके लिए हमें दुख होता है. अगर हम उस दुख को मुंह पर भी नहीं ला रहे, तो हमें पता है कि हमें उसका कितना दुख है. खासकर जब सैनिक की जान जाती है, तो यह सबसे बड़ा दुख होता है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले हर बार इस तरह के हमले होते हैं. हमारे जो लोग वहां पर हैं, वह सभी फौजियों के परिवारों के साथ हैं और जल्द इस आतंकी हमले का बदला लिया जाएगा.

वीके सिंह

आपको बता दें आईबी के अलर्ट में कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर और देश की राजधानी दिल्ली के अलावा आसपास के इलाकों में आतंकी अपने मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं. इस दौरान खबर आई कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में आत्मघाती हमला कर दिया गया है, जिसमें सेना के जवान भी शहीद हो गए. हालांकि, आत्मघाती हमले को नाकाम कर दिया गया. मगर सुरक्षा एजेंसियां लगातार आईबी के अलर्ट को लेकर सतर्कता बरत रही हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.