नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में शुक्रवार व शनिवार की दरम्यानी रात रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने खड़ी बस में टक्कर मार दी. बस में कुछ युवक बैठे हुए थे. इस हादसे में बोलेरो पिकअप गाड़ी के ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में मौजूद चार युवक घायल हो गए हैं.
लोनी के बंथला इलाके में रोड किनारे बस खड़ी थी, जिसमें चार युवक बैठे हुए थे. इसी दौरान जोरदार धमाके जैसी आवाज आई. किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है. चारों युवक बस की पिछली सीट पर बैठे थे. टक्कर के बाद एक युवक का पैर बस में ही फंस गया.
हादसे के बाद किसी तरह से युवक को बाहर निकाला गया और अस्पताल में एडमिट कराया गया. बाकी तीन युवक भी घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायज़ा लिया. बस में सवार चारों युवकों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
चश्मदीदों के मुताबिक ऐसा लगता है कि बोलेरो पिकअप गाड़ी की रफ्तार 100 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी ज्यादा रही होगी. हो सकता है कि ड्राइवर नशे में रहा हो.
इसे भी पढ़ें : एनआईए अदालत ने आईएस आतंकी सुभानी हाजा को उम्रकैद की सजा सुनाई
मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घायलों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. दोनों लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.