नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारत-चीन सीमा पर 20 जवानों की शहादत के बाद गाजियाबाद की सभी आरडब्लूए चीन के खिलाफ एकजुट हो गई हैं. RWA ने फैसला किया है कि चीन का कोई भी सामान नहीं खरीदेंगे. चीनी उत्पादों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा. इसी बात की जागरूकता के लिए शालीमार गार्डन इलाके में आरडब्ल्यूए ने एक पैदल मार्च भी किया. इस पैदल मार्च के दौरान चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. यह मार्च शालीमार गार्डन के भारत माता चौक से शुरू हुआ और यहीं पर खत्म हुआ.
अनइनस्टॉल करो चीनी ऐप
आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों का कहना है कि एक तरफ जहां व्यापारी भी चीनी सामान के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं तो लोगों का भी कर्तव्य है कि वह इस मुहिम में अपना योगदान दें. आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और सदस्य ही आम लोगों के बीच सबसे ज्यादा जागरूकता फैला सकते हैं. आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने जगह-जगह इस बात का भी प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है कि अपने स्मार्टफोन में से चीन के सभी ऐप अनइनस्टॉल कर दिए जाएं.