ETV Bharat / city

गाजियाबाद में जर्नलिस्ट को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी, मामला दर्ज - सर तन से जुदा

RSS की पत्रिका में काम करने वाले एक पत्रकार को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है. पीड़ित को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए यह धमकी मिली है. बीते कई दिनों से लगातार गाजियाबाद में सर तन से जुदा करने की धमकी के मामले आ रहे हैं. गाजियाबाद पुलिस मामले की तहकीकात में लगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 8:06 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 1:20 PM IST

गाजियाबाद: RSS (Rastriya Swayamsevak Sangh) की पत्रिका में काम करने वाले जर्नलिस्ट निशांत कुमार को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. निशांत को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए यह धमकी मिली है. पुलिस का कहना है कि वह मामले में जांच कर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी करेगी.

पीड़ित पत्रकार निशांत कुमार आजाद का कहना है, "सोमवार को उन्हें व्हाट्सएप पर धमकी मिली और शाम के 7:00 बजे उसे मैसेज आया. उसमें कहा गया कि इस्लाम के खिलाफ लिखना बंद कर दो, नहीं तो सर तन से जुदा कर देंगे. फिस उसके बाद व्हाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल भी आया था, जिसका मैंने रिस्पांस नहीं दिया." आरोपियों ने पीड़ित को एक स्क्रीनशॉट भी भेजा जिसमें कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी एक खबर लिखी हुई थी. पुलिस को दिए गए व्हाट्सएप चैट में दिखाई देता है कि धमकी देने वाले ने उर्दू मैसेज से शुरुआत किया था. यह पूरी व्हाट्सएप चैट और मामले की शिकायत जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज कर लिया. अनुमंडल पदाधिकारी अभय मिश्रा का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

RSS की पत्रिका
पीड़ित का घर गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में है. पीड़ित एक पत्रिका में काम करते हैं. यह पत्रिका RSS (Rastriya Swayamsevak Sangh)द्वारा पब्लिश की जाती है. पुलिस के लिए यह मामला किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि बीते दिनों लगातार गाजियाबाद में सर तन से जुदा करने की धमकी के मामले आ रहे हैं. इनमें वकील, नेता, डॉक्टर, विधायक तक को इस तरह की धमकी दी जा चुकी है, और अब पत्रिका में काम करने वाले जर्नलिस्ट को धमकी मिली है. इस तरह की धमकी के मामले में पुलिस अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.
सर तन से जुदा

ये भी पढ़ें: सर तन से जुदा धमकी मामला: कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे महंत मार्कंडेय पशुपति

जिन लोगों को पहले इस तरह की धमकियां मिली हैं उनका परिवार भी दहशत में है. हाल ही में गाजियाबाद के एक बीजेपी नेता और डॉक्टर को भी धमकी का मामला सामने आया था. जिसमें बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है और वह जिला मुख्यालय पर धरने पर भी बैठ गए थे. पंकज त्यागी नाम के इस बीजेपी नेता को भी पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. मगर देखना यह होगा की गिरफ्तारी कब तक होती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

गाजियाबाद: RSS (Rastriya Swayamsevak Sangh) की पत्रिका में काम करने वाले जर्नलिस्ट निशांत कुमार को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. निशांत को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए यह धमकी मिली है. पुलिस का कहना है कि वह मामले में जांच कर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी करेगी.

पीड़ित पत्रकार निशांत कुमार आजाद का कहना है, "सोमवार को उन्हें व्हाट्सएप पर धमकी मिली और शाम के 7:00 बजे उसे मैसेज आया. उसमें कहा गया कि इस्लाम के खिलाफ लिखना बंद कर दो, नहीं तो सर तन से जुदा कर देंगे. फिस उसके बाद व्हाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल भी आया था, जिसका मैंने रिस्पांस नहीं दिया." आरोपियों ने पीड़ित को एक स्क्रीनशॉट भी भेजा जिसमें कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी एक खबर लिखी हुई थी. पुलिस को दिए गए व्हाट्सएप चैट में दिखाई देता है कि धमकी देने वाले ने उर्दू मैसेज से शुरुआत किया था. यह पूरी व्हाट्सएप चैट और मामले की शिकायत जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज कर लिया. अनुमंडल पदाधिकारी अभय मिश्रा का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

RSS की पत्रिका
पीड़ित का घर गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में है. पीड़ित एक पत्रिका में काम करते हैं. यह पत्रिका RSS (Rastriya Swayamsevak Sangh)द्वारा पब्लिश की जाती है. पुलिस के लिए यह मामला किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि बीते दिनों लगातार गाजियाबाद में सर तन से जुदा करने की धमकी के मामले आ रहे हैं. इनमें वकील, नेता, डॉक्टर, विधायक तक को इस तरह की धमकी दी जा चुकी है, और अब पत्रिका में काम करने वाले जर्नलिस्ट को धमकी मिली है. इस तरह की धमकी के मामले में पुलिस अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.
सर तन से जुदा

ये भी पढ़ें: सर तन से जुदा धमकी मामला: कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे महंत मार्कंडेय पशुपति

जिन लोगों को पहले इस तरह की धमकियां मिली हैं उनका परिवार भी दहशत में है. हाल ही में गाजियाबाद के एक बीजेपी नेता और डॉक्टर को भी धमकी का मामला सामने आया था. जिसमें बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है और वह जिला मुख्यालय पर धरने पर भी बैठ गए थे. पंकज त्यागी नाम के इस बीजेपी नेता को भी पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. मगर देखना यह होगा की गिरफ्तारी कब तक होती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 16, 2022, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.