नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में खुलेआम शराब पीने वालों पर एसएसपी कलानिधि नैथानी का एक्शन देखने को मिला है. घंटाघर के पास खुले में शराब पीने वालों की शिकायत एसएसपी को मिली थी जिसके बाद वो खुद मौके पर पहुंचे और मौके पर देखा तो शराब के ठेके के आसपास सड़क पर खुलेआम कुछ लोग शराब पी रहे थे. मामले में कई शराबियों पर कार्रवाई की गई है.
यही नहीं शराब के ठेके पर मौजूद सेल्समैन को भी हिरासत में लिया गया है. मौके पर मिली एक गाड़ी को भी सीज कर दिया गया है. एसएसपी ने सख्त चेतावनी दी है कि खुले में शराब पीते हुए पाए जाने पर शराबियों के साथ-साथ शराब के ठेके पर भी कार्रवाई होगी.
शराबियों से सबसे बड़ा खतरा
रोड पर शराब पीने वालों से सबसे बड़ा खतरा है, क्योंकि एक तरफ इनकी वजह से कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा रहता है. तो वहीं रोड पर उत्पात भी मचाते हैं. इसके अलावा इन्हीं शराबियों की वजह से कोरोना संक्रमण की भी आशंका बनी रहती है. इस बात को लेकर पहले भी एसएसपी ने सभी ठेका मालिकों को हिदायत दी थी, लेकिन ठेका मालिकों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है. जिसके चलते एसएसपी ने अब शराबियों और लापरवाह ठेका मालिकों पर शिकंजा कसने के लिए खुद ही कमर कस ली है.
युवतियों और महिलाओं की शिकायत
आमतौर पर शराब के ठेके के आसपास खड़े रहने वाले शराबियों के विषय में युवती और महिलाएं शिकायत करती रहती हैं. शराब पीकर ठेके के आसपास मारपीट और गाली देने वाले शराबियों को भी पुलिस लगातार गिरफ्तार करती रहती है. जिसको देखते हुई पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है.