नई दिल्ली/गाजियाबाद: बिहार के मुंगेर से एनसीआर में अवैध हथियार लाए जा रहे हैं. इन्हें लाने के लिए ट्रेनों की जनरल बोगी का इस्तेमाल किया जा रहा है. गाजियाबाद पुलिस ने तीन शातिर हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो पिछले ढाई साल से हथियारों की तस्करी का धंधा कर रहे थे.
मामला ट्रोनिका सिटी इलाके का है, जहां पुलिस ने दर्जनभर अवैध हथियार बरामद किए हैं. इस गैंग का सरगना गौरव नाम का शख्स है और उसके साथ राशिद और वाहिद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गौरव पहले भी जेल जा चुका है, लेकिन उसके साथी लंबे समय से फरार चल रहे थे.
ऐसे करते थे तस्करी
एसपी देहात नीरज कुमार के मुताबिक आरोपी ट्रेनों की जनरल बोगी से हथियारों को एनसीआर में लाया करते थे. ये अपने जूते की एड़ी में छुपाकर हथियारों को एनसीआर लाकर बेचा करते थे. इनके पास से 11 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.