ETV Bharat / city

गाजियाबाद: एक कॉलोनी के लोगों का छोटा प्रयास, बांटेंगे खुशियां

गाजियाबाद के लाजपत नगर इलाके में रहने वाले आसपास की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को खाने-पीने की व्यवस्था का जिम्मा उठाया है. इलाके के पार्षद ने लोगों के घरों से दो-दो किलो राशन एकत्रित करना शुरू किया है और इस राशन को एकत्रित करके रोजाना गरीब लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.

collecting ration for needy
जरूरतमंदों के लिए राशन
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 3:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के लाजपत नगर इलाके में रहने वाले लोगों ने एक अलग पहल की है. ये पहल जरूरतमंदों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. दरअसल ज्यादातर इलाकों में देखा गया है कि जरूरतमंदों के लिए कोई व्यक्ति विशेष मददगार साबित हो रहा था. लेकिन जब लाजपत नगर के आसपास की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को खाने-पीने की व्यवस्था नहीं मिल पाई, तो यहां के लोगों ने मिलकर जिम्मा उठाया.

जरूरतमंदों के लिए राशन

हर घर से इकट्ठा कर रहे हैं राशन

गाजियाबाद जिले के लाजपत नगर इलाके के पार्षद ने लोगों के घरों से दो-दो किलो राशन एकत्रित करना शुरू किया है और इस राशन को एकत्रित करके रोजाना गरीब लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. इस मिले-जुले प्रयास की चर्चा हर जगह हो रही है और गरीबों का पेट भी भर रहा है.

छोटा प्रयास बड़ी मदद

ये पहल इसलिए भी खास है, क्योंकि सभी लोगों की छोटी-छोटी पहल है. लेकिन मदद काफी बड़ी हो रही है. लाजपत नगर इलाके में सैकड़ों मकान है. अगर एक कॉलोनी के 100 लोग भी 2 किलो राशन देते हैं, तो वो 200 किलो हो जाता है और इससे करीब 40 जरूरतमंद परिवारों का भला हो सकता है.


'बाटेंगे हम खुशियां मिलकर'

कॉलोनी के लोगों ने कहा है कि हम मिलकर खुशियां बांटना चाहते हैं. ये समय एकजुट होने का है. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए करीब आने का है. इस समय ना कोई अमीर है, ना कोई गरीब है. सिर्फ एक देश एक आवाज है कि हमें कोरोना से जंग लड़नी है और उस जंग को जीतना है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के लाजपत नगर इलाके में रहने वाले लोगों ने एक अलग पहल की है. ये पहल जरूरतमंदों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. दरअसल ज्यादातर इलाकों में देखा गया है कि जरूरतमंदों के लिए कोई व्यक्ति विशेष मददगार साबित हो रहा था. लेकिन जब लाजपत नगर के आसपास की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को खाने-पीने की व्यवस्था नहीं मिल पाई, तो यहां के लोगों ने मिलकर जिम्मा उठाया.

जरूरतमंदों के लिए राशन

हर घर से इकट्ठा कर रहे हैं राशन

गाजियाबाद जिले के लाजपत नगर इलाके के पार्षद ने लोगों के घरों से दो-दो किलो राशन एकत्रित करना शुरू किया है और इस राशन को एकत्रित करके रोजाना गरीब लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. इस मिले-जुले प्रयास की चर्चा हर जगह हो रही है और गरीबों का पेट भी भर रहा है.

छोटा प्रयास बड़ी मदद

ये पहल इसलिए भी खास है, क्योंकि सभी लोगों की छोटी-छोटी पहल है. लेकिन मदद काफी बड़ी हो रही है. लाजपत नगर इलाके में सैकड़ों मकान है. अगर एक कॉलोनी के 100 लोग भी 2 किलो राशन देते हैं, तो वो 200 किलो हो जाता है और इससे करीब 40 जरूरतमंद परिवारों का भला हो सकता है.


'बाटेंगे हम खुशियां मिलकर'

कॉलोनी के लोगों ने कहा है कि हम मिलकर खुशियां बांटना चाहते हैं. ये समय एकजुट होने का है. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए करीब आने का है. इस समय ना कोई अमीर है, ना कोई गरीब है. सिर्फ एक देश एक आवाज है कि हमें कोरोना से जंग लड़नी है और उस जंग को जीतना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.