ETV Bharat / city

कस्तूरबा हॉस्टल में खाना खाने के बाद 17 छात्राएं बीमार, जिला अस्पताल में भर्ती - फूड पॉइजनिंग के कारण 17 छात्राओं की स्थिति खराब

गाजियाबाद में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक हॉस्टल में रात का खाना खाने के बाद छात्राओं की तबियत खराब हो गई. खबर मिलते ही डीएम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

जिला अस्पताल पहुंचे डीएम.
जिला अस्पताल पहुंचे डीएम.
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 9:38 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रात्रि का भोजन करने के बाद बुधवार को छात्राओं की तबियत खराब हो गई. छात्राओं ने खाने में उड़द की दाल खाई थी, जिसके बाद किसी को उल्टी तो किसी को पेट दर्द और किसी को घबराहट होने लगी. इसके बाद छात्राओं को मुरादनगर सीएचसी और जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी मिलते ही रात तकरीबन रात दस बजे जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और भर्ती छात्राओं से बातचीत करते हुए हालचाल जाना.

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रात का खाना खाने के बाद कई छात्राओं की तबीयत खराब होने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही विद्यालय में एंबुलेंस भेजी गई, जिसके बाद 12 छात्राओं को पेट दर्द की शिकायत के चलते मुरादनगर सीएससी में भर्ती कराया गया, जबकि शेष 17 छात्राओं को संयुक्त जिला चिकित्सालय में भेज भर्ती कराया गया. छात्राओं की हालत अभी स्थिर है.

फूड पॉइजनिंग के कारण 17 छात्राओं की स्थिति खराब

जिलाधिकारी ने बताया की खाद्य विभाग को छात्रावास में मौजूद खाद्य पदार्थों का सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही छात्रावास के पानी के सैंपल लेकर भी टेस्टिंग कराई जा रही है. पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जांच टीम गठित की जा रही है. इसमें उपजिलाधिकारी, डिप्टी सीएमओ और बेसिक शिक्षा अधिकारी होंगे. टीम द्वारा पूरे मामले की जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें-गुजरात में मोबाइल विवाद में पिता ने बेटे पर कर दी फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रात्रि का भोजन करने के बाद बुधवार को छात्राओं की तबियत खराब हो गई. छात्राओं ने खाने में उड़द की दाल खाई थी, जिसके बाद किसी को उल्टी तो किसी को पेट दर्द और किसी को घबराहट होने लगी. इसके बाद छात्राओं को मुरादनगर सीएचसी और जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी मिलते ही रात तकरीबन रात दस बजे जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और भर्ती छात्राओं से बातचीत करते हुए हालचाल जाना.

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रात का खाना खाने के बाद कई छात्राओं की तबीयत खराब होने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही विद्यालय में एंबुलेंस भेजी गई, जिसके बाद 12 छात्राओं को पेट दर्द की शिकायत के चलते मुरादनगर सीएससी में भर्ती कराया गया, जबकि शेष 17 छात्राओं को संयुक्त जिला चिकित्सालय में भेज भर्ती कराया गया. छात्राओं की हालत अभी स्थिर है.

फूड पॉइजनिंग के कारण 17 छात्राओं की स्थिति खराब

जिलाधिकारी ने बताया की खाद्य विभाग को छात्रावास में मौजूद खाद्य पदार्थों का सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही छात्रावास के पानी के सैंपल लेकर भी टेस्टिंग कराई जा रही है. पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जांच टीम गठित की जा रही है. इसमें उपजिलाधिकारी, डिप्टी सीएमओ और बेसिक शिक्षा अधिकारी होंगे. टीम द्वारा पूरे मामले की जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें-गुजरात में मोबाइल विवाद में पिता ने बेटे पर कर दी फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

Last Updated : Sep 1, 2022, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.