नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके में चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लग गई. गाड़ी में दो भाई सवार थे, जो मेरठ जा रहे थे. दोनों भाइयों ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं गाड़ी में आग लगने का कारण साफ हो पाया है.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. गाड़ी मालिक करण पाल सिंह का कहना है कि उन्होंने अपनी गाड़ी की हेडलाइट रास्ते में ठीक करवाई थी. इसी दौरान ड्राइव करते हुए मोहन नगर पहुंचे, तो अचानक गाड़ी के अगले हिस्से में आग लग गई.
हो सकता था बड़ा हादसा
गाड़ी में बैठे दोनों भाइयों को अगर वक्त रहते आग लगने की खबर नहीं मिलती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों और पुलिस की सूझबूझ से हादसा टल गया. क्योंकि मौके पर लोगों ने शोर मचा दिया, जिससे आग का पता लगा. वहीं स्थानीय पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गई, जिससे बाद आग बुझा ली गई. गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लगी होगी.
व्यस्त चौराहे पर अफरा तफरी
गाजियाबाद का मोहन नगर चौराहा काफी ज्यादा व्यस्त रहता है. शाम के समय यहां पर वाहनों की आवाजाही काफी ज्यादा बढ़ जाती है और आधी रात तक की आवाजाही बनी रहती है. इस दौरान गाड़ी में आग लगने की वजह से मोहन नगर चौराहे पर ट्रैफिक स्लो हो गया. पुलिस को ट्रैफिक की रफ्तार को सामान्य करने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. दोनों भाइयों को मेरठ भेजने का वैकल्पिक इंतजाम भी पुलिस ने करवाया.