नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया,जब कानावनी इलाके की झुग्गियों में आग लग गई. मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची. आग इतनी भयानक थी कि करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में किसी के भी झुलसने की खबर नहीं है.
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का कानावनी इलाका जिस जगह पर है, उसके आसपास कई रिहायशी बिल्डिंग हैं. यहां पर रहने वाले लोगों को धुएं से काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि आग में 12 झुग्गियां जलकर खाक हाे गयी. झुग्गियों में रखा सामान पूरी तरह से राख हो गया. इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए पुलिस ने फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था करवाई है.
ये खबर भी पढ़ेंः NCR में सबसे प्रदूषित शहर गाज़ियाबाद, "खराब श्रेणी" में पहुंचा प्रदूषण का स्तर
ये खबर भी पढ़ेंः गाजियाबाद में काले हिरण चिंकारा की खाल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
इसके अलावा कई झुग्गियों को भी नुकसान हुआ है. दमकल के अधिकारियों का कहना है कि आग पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया गया है. राहत इस बात की रही कि आग काफी बड़े क्षेत्र में नहीं फैल पाई, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था. कानावनी इलाके की झुग्गियों में पहले भी आग लग चुकी है. हर बार कारण का पता नहीं चल पाता है.