ETV Bharat / city

पराली जलाने को लेकर DM सख्त, अधिकारियों जरूरी निर्देश

पराली जलाने को लेकर गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे सख्त नजर आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर उन्होंने धान की कटाई पूरी होने तक अधिकारियों को क्षेत्र न छोड़ने का निर्देश दिया है.

ghaziabad dm
पराली जलाने को लेकर गाजियाबाद डीएम सख्त.
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 4:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसकी वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गाज़ियाबाद पर भी प्रदूषण का साया मंडरा रहा है, यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंच गया है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है.

जानकारी देते संवाददाता.
गाज़ियाबाद में बीते दिनों पराली जलाने की घटनाएं सामने आने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि धान की कटाई पूरे होने तक ज़िले में क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम सचिव और कृषि विभाग के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी को क्षेत्र नहीं छोड़ना है. इसके साथ ही प्रतिदिन पराली न चलने का प्रमाण पत्र भी देना होगा.

बता दें जिले में अब तक पराली जलाए जाने की घटनाओं में प्रशासन की ओर से 2 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज हो चुकी है. हाल ही में मसूरी में पराली जलाने की घटना सामने आई थी. जिस को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय लेखपाल को निलंबित किया गया था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसकी वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गाज़ियाबाद पर भी प्रदूषण का साया मंडरा रहा है, यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंच गया है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है.

जानकारी देते संवाददाता.
गाज़ियाबाद में बीते दिनों पराली जलाने की घटनाएं सामने आने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि धान की कटाई पूरे होने तक ज़िले में क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम सचिव और कृषि विभाग के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी को क्षेत्र नहीं छोड़ना है. इसके साथ ही प्रतिदिन पराली न चलने का प्रमाण पत्र भी देना होगा.

बता दें जिले में अब तक पराली जलाए जाने की घटनाओं में प्रशासन की ओर से 2 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज हो चुकी है. हाल ही में मसूरी में पराली जलाने की घटना सामने आई थी. जिस को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय लेखपाल को निलंबित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.