नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है. एक तरफ प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए सरकारें ढीला रवैया दिखा रही है. वहीं दूसरी तरफ आम लोग वायु में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर को लेकर लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक कर रहे हैं. गाजियाबाद के दिनेश पांडे ने एक अनोखी की शुरुआत की है.
लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण
दिल्ली-एनसीआर समेत गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है. बढ़ते प्रदूषण स्तर से यहां रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. केवल इस साल ही नहीं बल्कि बीते कई सालों से दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर में तब्दील हो जाता है.
'ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना पड़ेगा'
बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर दिनेश पांडे नाम का एक नौजवान ये संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि जिस तरह से आज साफ पानी की किल्लत से लोगों को जूझना पड़ रहा है. इंसान को अपने साथ पानी की बोतल लेकर चलनी पड़ती है.
उसी तरह से आने वाले समय में अगर पर्यावरण की ओर ध्यान नहीं दिया गया और बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए वाजिब कदम नहीं उठाए गए, तो इंसान का सांस लेना भी दुश्वार हो जाएगा. सांस लेने के लिए लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर साथ लेकर चलने पड़ेंगे.
लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर पर प्रदेश सरकारों की ओर से कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है. अभी तक सरकारें एक-दूसरे पर प्रदूषण को बढ़ाने और नियंत्रण ना करने का आरोप लगाती आई हैं.
'दोस्त का मिल रहा है साथ'
दिनेश पांडे की इस मुहिम में उनकी दोस्त निशु मिश्रा की ओर से पूरा सहयोग दिया जा रहा है. उनका कहना है कि हमारी कोशिश है कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक कर सकें.