नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में 15 जिलों को पूरी तरह से सील किए जाने की खबर में गाजियाबाद का नाम भी सामने आ रहा था. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि कुछ लोग इस खबर से पैनिक हो रहे हैं.
पैनिक होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि पूरा जिला सील नहीं होगा, बल्कि जिले का छोटा सा हिस्सा सील होगा. जो कोरोना के हिसाब से संवेदनशील है. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. सभी जरूरी सामान की आपूर्ति रहेगी.
उमड़ पड़ी सामान की जगह पर भीड़
गाजियाबाद जिला सील होने की खबर के बाद जिले के पेट्रोल पंप और जरूरी सामान की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई थी. लेकिन पुलिस ने काफी कुछ सामान्य करने की कोशिश की है, जिससे स्थति स्थर है.
कर्फ्यू की अफवाह फैला रहे कुछ लोग
एसएसपी कलानिधि नैथानी और डीएम अजय शंकर पांडे ने इस बात को कहा है कि कुछ लोग कर्फ्यू की अफवाह फैला रहे हैं. उस पर ध्यान ना दिया जाए. किसी तरह का कर्फ्यू नहीं है. सीलिंग का दायरा भी नाम मात्र है.
जहां पर संक्रमित मरीज होने की आशंका है, उस इलाके का थोड़ा सा हिस्सा सील किया गया है. पूरा जिला सील नहीं किया गया है. लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लेकिन जरूरी सामान उसी तरह मिलता रहेगा जैसे मिल रहा है.