नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर स्थित मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी ने जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरों की किल्लत को देखते हुए 300 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना मरीजों के उपयोग के लिए दान दिए हैं. पहले इन गैस सिलेंडरों की टेस्टिंग होगी. इसके बाद इनमें ऑक्सीजन गैस भरवाकर लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर, लगातार पांचवें दिन 300 से ज्यादा मौतें
टेस्टिंग के बाद भरा जाएगा ऑक्सीजन गैस
उन्होंने बताया कि मोदीनगर उप जिलाधिकारी को इससे अवगत करा दिया गया है. इसके बाद उपजिलाधिकारी ने उनको टेस्टिंग के लिए गाजियाबाद के इंदिरापुरम भिजवा दिया है. वहां से आने के बाद इनका उपयोग लोगों की सहायता के लिए किया जाएगा.