ETV Bharat / city

CGST से छप्परफाड़ कमाई, 30% वृद्धि के साथ रिकॉर्ड ₹3887 करोड़ रहा टैक्स कलेक्शन

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 7:13 PM IST

वित्तीय वर्ष 2021-22 में गाजियाबाद राजस्व संग्रह ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. वित्त वर्ष 2020-21 में 2 हज़ार 987 करोड़ रुपये की टैक्स वसूली की गई थी. जबकि, 2021-22 में 3 हज़ार 887 करोड़ की टैक्स वसूली की गई है.

CGST से छप्परफाड़ कमाई
CGST से छप्परफाड़ कमाई

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सेंट्रल जीएसटी कमिश्नरेट गाज़ियाबाद ने पिछले साल के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजस्व संग्रह में नया रिकॉर्ड कायम किया है. वित्त वर्ष 2020-21 में 2 हज़ार 987 करोड़ रुपये की टैक्स वसूली की गई थी. वित्तीय वर्ष 2021-22 में 3 हज़ार 887 करोड़ की टैक्स वसूली की गई है. वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 2021-22 में 890 करोड़ रुपये की अधिक टैक्स वसूली की गई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान नगद में टैक्स भुगतान करने वाले करदाताओं की भी संख्या में 26 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में करदाताओं की कुल संख्या 46 हज़ार 795 थी. जो की वित्तीय वर्ष 2021-22 में 11.33 फीसद बढ़कर 52 हज़ार 95 हो गई है.

गाज़ियाबाद सेंट्रल जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर अमित कुमार गुप्ता द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 टैक्स चोरी के 35 मामलों में कार्रवाई करते हुए 13 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. इन मामलों में 390 करोड़ की धनराशि शामिल हैं. जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में टैक्स चोरी के 27 मामले पकड़े गए थे जिनमें 8 लोग गिरफ्तार किए गए थे. इन मामलों में कुल 155 करोड़ रुपये की धनराशि शामिल थी. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजस्व के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों, जैसे बकाया वसूली और लंबित मामलों के निपटान में भी वृद्धि हुई है.

अमित कुमार गुप्ता ने बताया सेंट्रल जीएसटी कमिश्नरेट गज़ियाबाद ने समाज के प्रति विभाग की सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयुक्त कार्यालय में बने कैंटीन के कचरे से ऑर्गेनिक खाद बनाने की मशीन के अलावा कार्यालय में प्रयोग होने वाले रद्दी पेपर से पेंसिल बनाने की मशीन कार्यालय में लगाई गई है. साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग गाजियाबाद को कार्यालय की साफ-सफाई और कचरे को डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाने के लिए दो इलेक्ट्रिक रिक्शा मुहैया कराया गया है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: डिप्टी कमिश्नर के घर से लाखों की चोरी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सेंट्रल जीएसटी कमिश्नरेट गाज़ियाबाद ने पिछले साल के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजस्व संग्रह में नया रिकॉर्ड कायम किया है. वित्त वर्ष 2020-21 में 2 हज़ार 987 करोड़ रुपये की टैक्स वसूली की गई थी. वित्तीय वर्ष 2021-22 में 3 हज़ार 887 करोड़ की टैक्स वसूली की गई है. वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 2021-22 में 890 करोड़ रुपये की अधिक टैक्स वसूली की गई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान नगद में टैक्स भुगतान करने वाले करदाताओं की भी संख्या में 26 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में करदाताओं की कुल संख्या 46 हज़ार 795 थी. जो की वित्तीय वर्ष 2021-22 में 11.33 फीसद बढ़कर 52 हज़ार 95 हो गई है.

गाज़ियाबाद सेंट्रल जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर अमित कुमार गुप्ता द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 टैक्स चोरी के 35 मामलों में कार्रवाई करते हुए 13 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. इन मामलों में 390 करोड़ की धनराशि शामिल हैं. जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में टैक्स चोरी के 27 मामले पकड़े गए थे जिनमें 8 लोग गिरफ्तार किए गए थे. इन मामलों में कुल 155 करोड़ रुपये की धनराशि शामिल थी. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजस्व के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों, जैसे बकाया वसूली और लंबित मामलों के निपटान में भी वृद्धि हुई है.

अमित कुमार गुप्ता ने बताया सेंट्रल जीएसटी कमिश्नरेट गज़ियाबाद ने समाज के प्रति विभाग की सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयुक्त कार्यालय में बने कैंटीन के कचरे से ऑर्गेनिक खाद बनाने की मशीन के अलावा कार्यालय में प्रयोग होने वाले रद्दी पेपर से पेंसिल बनाने की मशीन कार्यालय में लगाई गई है. साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग गाजियाबाद को कार्यालय की साफ-सफाई और कचरे को डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाने के लिए दो इलेक्ट्रिक रिक्शा मुहैया कराया गया है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: डिप्टी कमिश्नर के घर से लाखों की चोरी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.