नई दिल्ली/गाजियाबाद : निर्वाचन प्रक्रिया के लिए बदायूं से कर्मचारियों को लेकर गाजियाबाद आई बस हादसे का शिकार हो गई. हालांकि जिस समय हादसा हुआ उस समय बस में सिर्फ ड्राइवर मौजूद था, जो कर्मचारियों को छोड़कर बस में डीजल भरवाने के लिए गया था. बस की स्टीयरिंग के बेरिंग टूटने की वजह से यह हादसा हुआ.
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हिंडन नदी के पास बस का स्टीयरिंग का बेरिंग टूट गया. उसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बस का राइट व्हील क्षतिग्रस्त हो गया. बस के ड्राइवर संजय ने बताया कि बस बदायूं से निर्वाचन के काम में लगे कर्मचारियों को लेकर गाजियाबाद आई थी. कर्मचारियों को पुलिस लाइन में छोड़कर बस लेकर डीजल भरवाकर वापस जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें- UP Election Live Updates : पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान जारी,अब तक 35 फीसदी वोटिंग
मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को ठीक कराने की व्यवस्था कराई. गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय बस में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. आपको बता दें कि पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. इसके लिए अलग-अलग जिलों के निर्वाचन कर्मचारी व्यवस्था में पहुंचे हैं. उनके लिए बसों का इंतजाम किया गया है. हालांकि सवाल यह है कि बस की मेंटेनेंस को लेकर कोई लापरवाही रही है, यह जांच का विषय है.