नई दिल्ली/गाजियाबाद: बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे गाजियाबाद पहुंचीं. यहां कवि नगर रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षियों पर (Mayawati addressed a public meeting in Ghaziabad) जोरदार हमला बोला. मायावाती ने संबोधन में कहा प्रदेश में बीएसपी 403 विधानसभा सीटों पर अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही है. बीएसपी ने सर्वसमाज के लोगों को टिकट दिया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा आज़ादी के बाद लंबे समय तक केंद्र-उत्तर प्रदेश समेत देश के अधिकांश राज्यों में कांग्रेस की सरकार रही है.
कांग्रेस गलत नीतियों और कार्यप्रणाली की वजह से केंद्र के साथ-साथ काफी पहले उत्तर प्रदेश की सत्ता से भी साफ हो गई है. कांग्रेस पार्टी दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों के वोटों की खातिर आए दिन किस्म किस्म की नाटकबाजी करती रहती है. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सपा सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में माफियाओं, गुंडों, अराजक तत्वों और लूट करने वालों का राज रहा है. सपा सरकार में दलितों और अति पिछड़े वर्ग के मामलों में हर स्तर पर सौतेला रवैया देखने को मिला है. समाजवादी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए सरकारी ठेकों में एससी एसटी का आरक्षण खत्म कर दिया था. एससी-एसटी के छात्रों के लिए विदेश में पढ़ाई करने की योजना को समाजवादी पार्टी ने खत्म किया.
सत्ता में आने के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार ने पंचशील नगर का नाम बदलकर हापुड़, संत रविदास नगर का नाम बदलकर भदोही कर दिया गया, छत्रपति साहूजी महाराज मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज कर दिया गया. बीएसपी की सरकार के दौरान लखनऊ में बनाया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क का नाम बदलकर जनेश्वर मिश्र पार्क सपा सरकार द्वारा कर दिया गया. यह सभी समाजवादी पार्टी की सरकार के कारनामे हैं. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान कमजोर वर्ग की उपेक्षा की गई है.
इसे भी पढ़ेंः बीजेपी के खिलाफ चुनावी राज्यों में कैंपेन चलाएगा संयुक्त किसान मोर्चा
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा भाजपा सरकार की नीतियां और कार्यशैली अधिकांश जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस के संकीर्ण एजेंडे को ही लागू करने पर ही टिकी रही है. धर्म के नाम पर हमेशा तनाव और नफरत का वातावरण भाजपा ने बनाया है. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान अपराधों में इजाफा हुआ है. भाजपा सरकार में खासकर दलित और महिलाएं सुरक्षित नहीं है. भाजपा सरकार में पिछड़ों और दलितों को आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिला है क्योंकि भाजपा सरकार ने प्रदेश में बड़े-बड़े सरकारी कार्य ज्यादातर निजी सेक्टर के जरिए कर आए हैं.
इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने आतंकवादियों का केस वापस लिया थाः जेपी नड्डा
निजी सेक्टर में आरक्षण की कोई भी व्यवस्था नहीं है. मुस्लिम और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ भाजपा सरकार ने अधिकांश पक्षपात वाला रवैया अपनाया है. बसपा सुप्रीमो ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है. मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के किसान काफी परेशान रहे हैं. रोजगार न मिलने के कारण लोगों को उत्तर प्रदेश से पलायन करना पड़ा है. उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की इकलौती ऐसी सरकार थी जिसमें लोगों को पलायन नहीं करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: अपने आपे में रहिए, घर पर रहिए...अखिलेश को शाह की चेतावनी
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने के बाद शिक्षा का क्षेत्र समेत अन्य विभागों के कर्मचारी आए दिन अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन और हड़ताल आदि करते रहते हैं. ऐसे सभी मामलों को निपटाने के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पहले की तरह इस बार के विधानसभा चुनाव में भी विरोधी पार्टियों ने अपने हवा-हवाई और प्रलोभन भरे चुनावी घोषणा पत्र जारी किए हैं जिन्हें सत्ता में आने के बाद ये पार्टीयां अमल में नहीं लाती हैं. किसी भी चुनाव में विरोधी पार्टियों की तरह बीएसपी नर अपना कोई भी चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं किया क्योंकि बीएसपी कहने में कम और करने में ज्यादा विश्वास रखती है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप