नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लॉक के काकड़ा गांव में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ काफी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया है. इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट पर चर्चा भी की गई है.
विपक्ष तो करना चाहिए बजट का अध्ययन
अश्वनी शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही आज कोरोना काल के बाद देश को गति देने के लिए सरकार द्वारा जो कल्याणकारी बजट पेश किया गया है. उस पर भी चर्चा की गई है, तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष द्वारा बजट को लेकर की जा रही आलोचना पर उनका कहना है कि उनको पहले बजट का सही से अध्ययन कर लेना चाहिए.