नई दिल्ली/गाजियाबाद : टीला मोड़ इलाके के कोयल एनक्लेव में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक गैस कंपनी के ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में नाबालिग बच्ची समेत महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मौके पर मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतकों की पहचान की जा रही है. उनके मोबाइल से मिले नंबरों के आधार पर उनके परिवार वालों को सूचित किया जा रहा है. हालांकि अभी तक इस में पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही मृतकों की पहचान कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- वाहन चोर का कश्मीर आतंकी कनेक्शन, मोबाइल देख पुलिस भी हैरान…
लोनी में भोपुरा से टीला मोड़ की तरफ जाने वाले रोड पर पहले भी हादसे होते रहे हैं. इस हादसे से एक बार फिर साफ है कि थोड़ी सी लापरवाही और तेज रफ्तार की वजह से लोगों की जिंदगी चली जाती हैं. ट्रक ड्राइवर के मेडिकल के बाद यह साफ होगा कि वह नशे में तो नहीं था. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.