नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में एक लावारिस बच्ची मिली (abandoned girl found in Ghaziabad) है. बच्ची की उम्र दो साल है, जिसे कोई रोता-बिलखता रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में फेंक दिया. बच्ची की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. बच्ची घायल अवस्था में है और उसे चाइल्ड केयर के कर्मचारियों को सौंप दिया गया है. चाइल्ड केयर ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बच्ची की पहचान की अपील: मामला गाजियाबाद के थाना लिंक रोड इलाके की है. शनिवार सुबह 7:30 बजे पीएमडी रोड रेलवे लाइन के पास झाड़ियों के पास एक अज्ञात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई पड़ी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने बच्ची को वहां से उठाया. बच्ची बुरी तरह से घायल बताई जा रही है. बच्ची को चाइल्ड केयर के कर्मचारियों ने अस्पताल में एडमिट कराया है. आशंका जताई जा रही है कि रात के समय को कोई बच्ची को यहां छोड़ गया होगा या बच्ची ट्रेन से गिर गई होगी. पुलिस ने लोगों से बच्ची की पहचान की अपील की है.
ये भी पढ़ें: नजफगढ़ पुलिस ने लापता बच्ची को परिवार से मिलवाया
क्या बेटी होने की मिली सजा: बच्ची की उम्र करीब 2 साल है. पुलिस उसके बारे में अधिक जानकारी जुटाने में लगी है. बतातें चले कि इससे पूर्व में भी इस तरह के कई मामले आ चुके हैं जिसमें बच्चियों को इसी तरह लावारिस हालत में फेंक दिया गया. पुलिस जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप