ETV Bharat / city

गाजियाबाद में AAP का हल्ला बोल: महंगाई और GST की शव यात्रा निकालकर किया विरोध प्रदर्शन - महंगाई को लेकर आप का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर महंगाई को लेकर जिला मुख्यालय पर जीएसटी की शव यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिला अध्यक्ष डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के चलते महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

ghaziabad news
गाजियाबाद में आप का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 10:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों व महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को गाजियाबद के जिला मुख्यालय पर महंगाई की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के नेता छवि यादव ने बताया कार्यकर्ता सुबह से ही तख्तियां लेकर जिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार के सामने बने धरना स्थल पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे. वहीं से नारेबाजी करते हुए महंगाई का पुतला हाथों में लिए GST की प्रतीकात्मक अर्थी उठाते हुए शांतिपूर्ण ढंग से जिला मुख्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा है.

जिला अध्यक्ष डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के चलते महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसको लेकर जनता में घोर आक्रोश व्याप्त है. एक मेहनतकश गरीब मजदूर व्यक्ति व आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है. मोदी सरकार ने महंगे पेट्रोल, डीजल, एल.पी.जी के बाद दैनिक उपयोग में आने वाली जरूरत की सामग्री अनाज, दाल, आटा, पनीर, दूध, दही, आदि वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में रखते हुए आम आदमी पर महंगाई का बोझ डाला दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार बेतहाशा महंगाई व केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करती है.

गाजियाबाद में आप का प्रदर्शन
व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ छवि यादव यादव ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों व रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दाम बढ़ाकर जनता का जीना दूभर हो गया है. भाजपा जब-जब सत्ता में आई है तब तब महंगाई लेकर आई है. महंगाई पर इस सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों व महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को गाजियाबद के जिला मुख्यालय पर महंगाई की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के नेता छवि यादव ने बताया कार्यकर्ता सुबह से ही तख्तियां लेकर जिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार के सामने बने धरना स्थल पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे. वहीं से नारेबाजी करते हुए महंगाई का पुतला हाथों में लिए GST की प्रतीकात्मक अर्थी उठाते हुए शांतिपूर्ण ढंग से जिला मुख्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा है.

जिला अध्यक्ष डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के चलते महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसको लेकर जनता में घोर आक्रोश व्याप्त है. एक मेहनतकश गरीब मजदूर व्यक्ति व आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है. मोदी सरकार ने महंगे पेट्रोल, डीजल, एल.पी.जी के बाद दैनिक उपयोग में आने वाली जरूरत की सामग्री अनाज, दाल, आटा, पनीर, दूध, दही, आदि वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में रखते हुए आम आदमी पर महंगाई का बोझ डाला दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार बेतहाशा महंगाई व केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करती है.

गाजियाबाद में आप का प्रदर्शन
व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ छवि यादव यादव ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों व रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दाम बढ़ाकर जनता का जीना दूभर हो गया है. भाजपा जब-जब सत्ता में आई है तब तब महंगाई लेकर आई है. महंगाई पर इस सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.