नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 8वीं 10वीं पास 9 लड़कों के एक सिंडिकेट ने दिल्ली से लेकर हिमाचल तक कई पढ़े-लिखे होशियार बैंक अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकी. इस सिंडिकेट ने दर्जनों कार शोरूम कंपनियों के मालिकों को लाखों का चूना लगा दिया. हैरान कर देने वाली ये खबर दिल्ली से सटे गाजियाबाद से आई है.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: एक ही रात में कई वाहनों को चोरों ने बनाया निशाना, CCTV में कैद वारदात
शहर कोतवाली पुलिस ने 9 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दर्जनों डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा लाखों की नगदी बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक सिंडिकेट ट्रूकॉलर एप की मदद से अब तक दर्जनों कार शोरूम मालिकों के बैंक खातों में से लाखों की नगदी साफ कर चुका था.
ट्रूकॉलर की मदद से बैंक अधिकारियों को झांसा
पुलिस के मुताबिक कार खरीदने के नाम पर पहले ये कार शोरूम मैनेजर को फोन पर झांसे में लेते थे. इसके बाद इंटरनेट और हैकिंग के जरिए ये कार शोरूम कंपनी मालिक के बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी हासिल कर लेते थे. यही नहीं, इसके बाद ये उस बैंक के मैनेजर को फोन किया करते थे, जिसमें कार शोरूम मालिक का अकाउंट होता था.
अपना नंबर कार शोरूम कंपनी के मालिक के नाम से सेव करते थे
ट्रूकॉलर एप में ये अपना नंबर कार शोरूम कंपनी के मालिक के नाम से सेव करते थे और फिर बैंक अधिकारियों को फोन करके उन्हें झांसे में लिया करते थे. इसके बाद बैंक अधिकारियों की मदद से कार शोरूम मालिक के खाते में से मोटी रकम अज्ञात खातों में ट्रांसफर करवा लिया करते थे. दिल्ली से लेकर हिमाचल तक इस गैंग ने अब तक इस तरह से दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस संबंधित बैंक अधिकारियों की भूमिका भी खंगाल रही है.