ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: अवैध हथियार बनाने वाली तीन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 18 आरोपी गिरफ्तार - गाजियाबाद में पंचायत चुनाव

गाजियाबाद में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में अवैध हथियारों की सप्लाई पर लगाम लगाने के लिए गाज़ियाबाद पुलिस विशेष अभियान चला रही है.

illegal arms in panchayat election  panchayat election in ghaziabad  ghaziabad panchayat election  गाजियाबाद में पंचायत चुनाव  गाजियाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
गाजियाबाद पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : शहर में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में अवैध हथियारों की सप्लाई पर लगाम लगाने के लिए गाज़ियाबाद पुलिस विशेष अभियान चला रही है.

ताजा मामले के मुताबिक, पुलिस ने छापा मारकर अवैध हथियार बनाने वाली तीन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया जहां भारी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए गए. इस कार्रवाई में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास 47 अवैध तमंचे और 43 कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपियों से पुलिस अब पूछताछ कर रही है.

गाजियाबाद पंचायत चुनाव

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 7 लाख से पार सक्रीय कोरोना संक्रमित, 24 घण्टे में 81 मौत

इस मामले पर गाज़ियाबाद एसएसपी अमित पाठक ने बताया बीते कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि पंचायत चुनाव के ठीक पहले कुछ गैंग सक्रिय हो जाएंगे जो अवैध हथियारों की सप्लाई शुरू करेंगे.

पाठक ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद 10 थानों की पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी शुरू की जिसके बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. उन्होंने बताया कि पुलिस उन आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है जो पहले से ही अवैध हथियारों के धंधे में शामिल हैं और जेल जा चुके हैं.

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : शहर में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में अवैध हथियारों की सप्लाई पर लगाम लगाने के लिए गाज़ियाबाद पुलिस विशेष अभियान चला रही है.

ताजा मामले के मुताबिक, पुलिस ने छापा मारकर अवैध हथियार बनाने वाली तीन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया जहां भारी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए गए. इस कार्रवाई में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास 47 अवैध तमंचे और 43 कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपियों से पुलिस अब पूछताछ कर रही है.

गाजियाबाद पंचायत चुनाव

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 7 लाख से पार सक्रीय कोरोना संक्रमित, 24 घण्टे में 81 मौत

इस मामले पर गाज़ियाबाद एसएसपी अमित पाठक ने बताया बीते कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि पंचायत चुनाव के ठीक पहले कुछ गैंग सक्रिय हो जाएंगे जो अवैध हथियारों की सप्लाई शुरू करेंगे.

पाठक ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद 10 थानों की पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी शुरू की जिसके बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. उन्होंने बताया कि पुलिस उन आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है जो पहले से ही अवैध हथियारों के धंधे में शामिल हैं और जेल जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.