नई दिल्ली/पलवल: जिले की भरत कॉलोनी में एक व्यक्ति को 7 साल की बच्ची संदिग्ध हालत में घूमती हुई मिली. बच्ची डरी सहमी हुई थी. जिसे लेकर व्यक्ति कैंप थाने पहुंचा. पुलिस ने बच्ची की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को दे दी है.
आपको बता दें कि सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन टीम मौके पर पहुंची और बच्ची की काउंसलिंग कर उसके घर और परिवार की जानकारी लेने का प्रयास किया. बच्ची ने अपना नाम लक्ष्मी बताया है. बच्ची ने अपने पापा का नाम रामेश्वर, मां का नाम कमलेश बताया. साथ ही ये भी बताया कि उसके पापा हींग बेचने का काम करते हैं.
पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम ने कई बस्तियों में ले जाकर बच्ची की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर बच्ची को पलवल के नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाकर सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर उसे सीसीआई (अनाथ आश्रम) बहरौला भेज दिया है. पुलिस और चाइल्डलाइन पलवल ने लोगों से लड़की की पहचान की अपील की है.
कैंप थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल हरीश चंद ने बताया कि 7 साल की बच्ची को भरत कॉलोनी निवासी लक्ष्मण थाने में लेकर आया और उसने बताया कि उसे यह बच्ची संदिग्ध हालत में कॉलोनी में घूमती हुई मिली.
टीम की सदस्य रचना का कहना है कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. अभी बच्ची डरी-सहमी हुई है. बच्ची पलवल में कहां की रहनी वाली है, उसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल बच्ची सही सलामत सीसीआई में है.