नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है और बीजेपी के 75 प्लस के नारे को सफल बनाने के लिए 'महारथी' मोदी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. पीएम में आज फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में प्रत्याशियों के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी की 'ईको फ्रेंडली' रैली
पीएम मोदी के रैली की सबसे खास बात ये है कि पीएम मोदी की ये रैली ईको फ्रेंडली होगी. इस रैली में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. बल्कि आमजन, नेताओं, कार्यकर्तओं सबकी प्यास बुझाने के लिए मटकों का इस्तेमाल किया जाएगा.
-
स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और जीव सुरक्षा, ये तीनों विषय गांधी जी के प्रिय थे।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्लास्टिक इन तीनों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। लिहाज़ा साल 2022 तक देश को Single Use Plastic से मुक्त करने का लक्ष्य हमें हासिल करना है।: PM
">स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और जीव सुरक्षा, ये तीनों विषय गांधी जी के प्रिय थे।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
प्लास्टिक इन तीनों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। लिहाज़ा साल 2022 तक देश को Single Use Plastic से मुक्त करने का लक्ष्य हमें हासिल करना है।: PMस्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और जीव सुरक्षा, ये तीनों विषय गांधी जी के प्रिय थे।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
प्लास्टिक इन तीनों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। लिहाज़ा साल 2022 तक देश को Single Use Plastic से मुक्त करने का लक्ष्य हमें हासिल करना है।: PM
रोहतक से पीएम मोदी ने की थी शुरूआत
आपको बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने आठ सितंबर को हरियाणा के रोहतक में पहली ईको फ्रेंडली रैली की थी. इस रैली में प्लास्टिक के झंडे की जगह कपड़े के झंडे थे और हर पंडाल में 40 से 50 मटके रखे गए थे ताकि लोगों की प्यास बुझाई जा सके
2022 तक देश को प्लास्टिक मुक्त करने का लक्ष्य
पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व स्तर पर कम से कम प्लास्टिक प्रयोग पर जोर दिया था और इसके खिलाफ देश में अभियान भी चलाया जा रहा है. सरकार ने 2022 तक देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें: नारायणगढ़ विधानसभा सीट: 2014 में पहली बार खिला था यहां कमल, जानिए क्या हैं इस बार समीकरण?