नई दिल्ली: पूरी दुनिया कोरोना वायरस से एक जगह सिमट गई है. सारी गतिविधियां थम-सी गयी है. ऐसे में इससे दो-दो हाथ करने वाले डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस और मीडिया की अलग-अलग तरीकों से हौसला अफजाई की जा रही है.
स्वीटजरलैंड की सबसे ऊंचा पर्वत हो, भारत के तिरंगे को खूबसूरती के साथ जगमगाने की पहल हो या दिल्ली की सबसे ऊंची मीनार को सतरंगी रोशनी में नहाने का जज्बा हो, हर कोई अलग-अलग अनोखे अंदाज में कोरोना वारियर्स को सम्मानित कर रहा है और उसके जज्बे को सलाम कर रहा है. इसी अनोखे अंदाज में रविवार को दिल्ली के सबसे बड़े गुरुद्वारे बंगला साहिब को सतरंगी रोशनी में नहाकर कोरोना वारियर्स के अमूल्य योगदान को सम्मानित किया गया.
अंधेरे को दूर करने की पहल
कोरोना के साथ जंग कर रहे डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के निष्काम सेवा भाव को जैसे यह सतरंगी रोशनी आभार व्यक्त कर रही हो. इस रोशनी से दुनिया पर छाई अंधेरे को दूर करने की पहल की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समय-समय पर सामने आकर लोगों से कभी ताली और थाली तो कभी कोरोना वाररियर्स के नाम दीप जलाकर उनके सेवा भाव को सलाम करने की प्रेरणा देते रहते हैं. इसी क्रम में रविवार की रात में दिल्ली के सबसे बड़े और पुराने गुरुद्वारे बंगला साहिब को सतरंगी रंग की रोशनी ने नहा दिया गया.
मानवता के ऊपर छाए अंधेरे को रोशनी में तब्दील करने के लिए अरदास
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के चैयरमैन मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस अवसर पर कहा कि आज गुरुद्वारा बंगला साहिब को विशेष रोशनी से जगमगाया गया है. गुरु हरकिशन सिंह के चरणों में विनती की गई है कि आज मानवता के ऊपर जो अंधेरा छा गया है ये रोशनी के रुप में तब्दील हो. हमने परमात्मा के चरणों में यह अरदास की. उन्होंने कहा कि यह उन सभी कोरोना वारियर्स को समर्पित हो जो अपनी जान को जोखिम में डालकर संकट से उबरने के लिए अदृश्य दुश्मन से लड़ रहे हैं.