नई दिल्ली/पलवल: नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति भाव और कोविड-19 की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. इसी कड़ी में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई, जिसमें जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने ध्वजारोहण किया.
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि 15 अगस्त को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन राष्ट्रीय परंपरा और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत भावना के साथ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार कोविड-19 को देखते हुए समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा और समारोह में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
जिला मौलिक शिक्षा खेल अधिकारी जसबीर तेवतिया ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर फाइनल रिहर्सल कराई गई है. बारिश के बावजूद भी प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ फाइनल रिहर्सल की. उन्होंने बताया कि इस बार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.