नई दिल्ली/पलवल: पलवल जिले में रविवार को अचानक आई बारिश से किसानों का मंडियों में पड़ा अनाज भीग गया. मंडियों में किसान के अनाज के रखरखाव के कोई इंतजाम नजर नहीं आए. इससे साफ जाहिर होता है कि मंडियों में किस तरह से सरकार के पुख्ता इंतजाम हैं.
पलवल में रविवार को अचानक बारिश होने की वजह से जिले की मंडियों में पड़ा किसान का अनाज भीग गया. जहां सरकार एक तरफ कह रही थी कि मंडियों में किसान के अनाज के लिए और किसान के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं लेकिन अचानक आई बारिश ने ये दिखा दिया है कि मंडियों में सरकार के किस तरह के इंतजाम है. क्योंकि मंडियों में किसान का अनाज भीग गया. जिसकी वजह से किसान के अनाज की खरीद बंद कर दी गई.
मंडी के पूर्व प्रधान सतपाल सौरौत ने बताया कि सरकार के मंडियों में कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं है जिसकी वजह से किसान का अनाज भीग गया है. उन्होंने बताया कि किसान के लिए यहां पर ठहरने, पीने के पानी , शौचालय आदि जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है. इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार के किस तरह से मंडियों में इंतजाम है क्योंकि किसान पूरी तरह से परेशान है.