नई दिल्ली : दिल्ली के वेस्ट जिले (crime in west district delhi) में पिछले सप्ताह संगीन वारदातों का जो सिलसिला शुरू हुआ वो चल ही रहा है. साल के पहले सप्ताह में जहां ख्याला थाना इलाके में नाबालिग की हत्या हुई, वहीं पिछले सप्ताह भी हत्या की वारदात हुई.
नए साल के पहले दिन से ही हत्या जैसी संगीन वारदात की शुरुआत राजौरी गार्डन इलाके से शुरू हुई वो जिले के दूसरे थाना इलाके में भी जारी है. साल के पहले सप्ताह में ख्याला में हत्या की वारदात के बाद पिछले सप्ताह भी इसी थाना इलाके में हत्या की वारदात हुई. वहीं मायापुरी थाना इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचल दिया और दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
वहीं, मायापुरी इलाके में ही ऑक्सीजन सिलेंडर भरते समय सिलेंडर फटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. जबकि विकासपुरी पुलिस ने ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी के पास से अफीम के साथ ढाई करोड़ की रकम बरामद की गई थी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली का 'कार राजा'- इसके कारनामे पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप
तिलक नगर इलाके में पुलिस बीट बॉक्स के करीब कार का शीशा तोड़ चोरों ने कैमरा और लैपटॉप की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि इसी थाना इलाके में दो बदमाशों को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार भी किया गया था. मोती नगर पुलिस ने भी शातिर बदमाश को शिकंजे में लिया. हालांकि राजौरी गार्डन इलाके में नई खुली शराब की दुकान में लाखों की चोरी हुई, दुकान में रखे लगभग 11 लाख कैश चोरों ने चुरा लिए.