नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया अभी भी जारी है. सभी कॉलेजों में आठवीं कटऑफ के अंतर्गत दाखिला हो रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने अरबिंदो कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विपिन कुमार अग्रवाल से बात करके दाखिले की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहा.
बढ़ चढ़कर दाखिला ले रहे हैं छात्र
दिल्ली विश्वविद्यालय के अरबिंदो कॉलेज में छात्र बढ़ चढ़कर दाखिला लेने के लिए पहुंच रहे हैं. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विपिन कुमार अग्रवाल ने बताया कि आठवीं कटऑफ के लिए जनरल कैटेगरी में बीए इंग्लिश ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी फिजिकल साइंस विद केमेस्ट्री में छात्रों को दाखिला दिया जा रहा है.
इसके अलावा अन्य ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और कश्मीरी माइग्रेंट छात्रों को भी कॉलेज में दाखिला दिया जा रहा है.
कई कोर्सों में छात्रों के पास अभी भी मौका
प्रिंसिपल ने बताया कि बहुत से छात्र होते हैं जो दाखिले के बाद अपना एडमिशन एक कॉलेज से कैंसिल करा कर दूसरे कॉलेज में लेते हैं, इसी वजह से अभी भी कई विषयों में सीटें बची हैं. इसी वजह से आठवीं कटऑफ के अंतर्गत कई कोर्सो में दाखिले की प्रक्रिया जारी रखी गयी है.
पीडब्ल्यूडी, कश्मीरी माइग्रेंट और एसटी कैटेगरी के लिए बची हैं सीटें
प्रिंसिपल ने बातचीत में बताया कि जनरल कैटेगरी के लिए सिर्फ तीन कोर्सों में सीटें बची हैं वहीं एसटी, पीडब्ल्यूडी और कश्मीरी माइग्रेंट के अंदर आने वाले सभी कोर्सों में सीटें खाली हैं, जिसमें छात्र अभी भी दाखिला ले रहे हैं.
इसके अलावा प्रिंसिपल का कहना था कि आठवीं कटऑफ के बाद अगली कटऑफ आएगी या नहीं यह यूनिवर्सिटी की तरफ से फैसला लिया जाएगा.