नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने फायरिंग के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल 32 बोर और चार जिंदा कारतूस बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरुण उर्फ गोलू के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से दिल्ली के मदनगीर का रहने वाला बताया जा रहा है.
साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 27 मार्च को सनी, जो कि बिजी है उसने बीएस अंबेडकर नगर थाने में सूचना दी कि जब वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर दक्षिणपुरी ई ब्लॉक मदनगीर दिल्ली के पास करीब 6:45 बजे पहुंचे तो दो मोटरसाइकिल पर 5 लड़के आए और जान से मारने की नियत से उसपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, हालांकि वह मौके से भागने में सफल रहा. लेकिन आरोपी उसका पीछा करते रहे और एक बार फिर उन्होंने उसे मारने के लिए गोली चलाई. पीड़ित के बयान पर अंबेडकर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई.
काफी छानबीन करने के बाद तकनीकी निगरानी के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण इनपुट इकट्ठे किए गए और सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्र किया गया. इस बीच सुबह कॉन्स्टेबल अखिलेश को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी शाम 4:15 बजे से शाम 5:15 बजे के बीच मदनगीर इलाके में आने वाले हैं. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.
इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछा कर आरोपियों को गिरफ्तार, उसके कब्जे से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए. आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हुए हैं. पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.