ETV Bharat / city

जहांगीरपुरी में हालात सामान्य, स्थानीय लोगों के संपर्क में पुलिस : स्पेशल कमिश्नर - हनुमान जयंती दिल्ली

जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर माहौल पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच हिंसा के तीन दिन बाद मंगलवार को स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने जहांगीरपुरी के क्षेत्र का न सिर्फ से दौरा किया, बल्कि अधिकारियों से हालातों को लेकर बातचीत भी की.

भारी सुरक्षाबल तैनात
भारी सुरक्षाबल तैनात
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 8:04 PM IST

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी हिंसा का आज तीसरा दिन है. इस बीच पुलिस ने दावा किया है कि पुलिस जहांगीरपुरी के स्थानीय लोगों के संपर्क में है. लगातार स्थानीय लोगों से बात की जा रही है. पूरे मामले की इन्वेस्टिगेशन निष्पक्ष तरीके से की जा रही है.

जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच में हनुमान जयंती के दिन ही हिंसक झड़प के बाद माहौल पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. मंगलवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने जहांगीरपुरी में हिंसा वाले क्षेत्र का दौरा करने के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से क्षेत्र के हालातों को लेकर ताजा अपडेट लेने के साथ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

'इन्वेस्टिगेशन अभी शुरुआती दौर में है'


मीडिया से बातचीत में दीपेंद्र पाठक ने बताया कि जहांगीरपुरी में फिलहाल हालात कंट्रोल में है और शांति बनी हुई है. पर्याप्त मात्रा में पूरे क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पुलिस लगातार जहांगीरपुरी के स्थानीय नागरिकों से लगातार बातचीत कर रही है. साथ ही इलाके के पीस कमेटी और अमन कमेटी के मेंबर से भी बातचीत की जा रही है.

पुलिस विभिन्न साधनों के माध्यम से जहांगीरपुरी में हर एक्टिविटी पर बारीकी से नजर रख रही है. मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर सवाल पूछे जाने पर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो रही है. जांच से जुड़े हुए मुद्दों और विषयों को अभी फिलहाल सबके सामने नहीं बताया जा सकता यह इन्वेस्टिगेशन से जुड़ा हुआ मैटर है. लेकिन इतना जरूर बता सकता हूं कि दिल्ली पुलिस अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है.

बंगाल कनेक्शन पर सवाल पूछे जाने पर स्पेशल सीपी ने कहा कि इन्वेस्टिगेशंस के पार्ट्स को अभी reveal नहीं किया जा सकता है. जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में इन्वेस्टिगेशन अभी शुरुआती दौर में है. पूरे मामले में बड़ी संख्या में लोगों को ना सिर्फ गिरफ्तार किया गया, बल्कि कुछ नाबालिग भी हैं जिन्हें हिरासत में लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा : आरोपी सोनू चिकना को चार दिन की पुलिस रिमांड

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी हिंसा का आज तीसरा दिन है. इस बीच पुलिस ने दावा किया है कि पुलिस जहांगीरपुरी के स्थानीय लोगों के संपर्क में है. लगातार स्थानीय लोगों से बात की जा रही है. पूरे मामले की इन्वेस्टिगेशन निष्पक्ष तरीके से की जा रही है.

जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच में हनुमान जयंती के दिन ही हिंसक झड़प के बाद माहौल पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. मंगलवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने जहांगीरपुरी में हिंसा वाले क्षेत्र का दौरा करने के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से क्षेत्र के हालातों को लेकर ताजा अपडेट लेने के साथ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

'इन्वेस्टिगेशन अभी शुरुआती दौर में है'


मीडिया से बातचीत में दीपेंद्र पाठक ने बताया कि जहांगीरपुरी में फिलहाल हालात कंट्रोल में है और शांति बनी हुई है. पर्याप्त मात्रा में पूरे क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पुलिस लगातार जहांगीरपुरी के स्थानीय नागरिकों से लगातार बातचीत कर रही है. साथ ही इलाके के पीस कमेटी और अमन कमेटी के मेंबर से भी बातचीत की जा रही है.

पुलिस विभिन्न साधनों के माध्यम से जहांगीरपुरी में हर एक्टिविटी पर बारीकी से नजर रख रही है. मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर सवाल पूछे जाने पर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो रही है. जांच से जुड़े हुए मुद्दों और विषयों को अभी फिलहाल सबके सामने नहीं बताया जा सकता यह इन्वेस्टिगेशन से जुड़ा हुआ मैटर है. लेकिन इतना जरूर बता सकता हूं कि दिल्ली पुलिस अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है.

बंगाल कनेक्शन पर सवाल पूछे जाने पर स्पेशल सीपी ने कहा कि इन्वेस्टिगेशंस के पार्ट्स को अभी reveal नहीं किया जा सकता है. जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में इन्वेस्टिगेशन अभी शुरुआती दौर में है. पूरे मामले में बड़ी संख्या में लोगों को ना सिर्फ गिरफ्तार किया गया, बल्कि कुछ नाबालिग भी हैं जिन्हें हिरासत में लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा : आरोपी सोनू चिकना को चार दिन की पुलिस रिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.