नई दिल्ली: द्वारका साउथ थाना की पुलिस टीम ने बाइक लूट के मामले का खुलासा करते हुए 24 घंटों के अंदर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में मास्टर माईंड नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
डीसीपी शंकर चौधरी के द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोनू, कार्तिक उर्फ काकू और सुजल सिंह के रूप में हुयी है। ये पालम गाँव और राज नगर पार्ट 2 के रहने वाले हैं। आरोपी मोनू पर 4 जबकि नाबालिग मास्टर माईंड पर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डीसीपी ने बताया कि, 7 मार्च को पीसीआर कॉल से द्वारका साउथ पुलिस को बाइक लूट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित शिकायतकर्ता ने बताया बाइक सवार चार बदमाशों ने उसका रास्ता रोक कर उसकी बाइक लूट ली और फिर मौके से फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसीपी हरीश कुकरेती की देखरेख में एसएचओ द्वारका साउथ बीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआई पी सिंगसों, एएसआई सुरेंद्र, सतेंदर, राजेश हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण यादव, प्रवेश, हरदीप और कॉन्स्टेबल अमित की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया।
पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फूटेजों को खंगाल कर सूत्रों को सक्रिय किया। टेक्निकल सर्विलांस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने नाबालिग सहित चारों आरोपियों को दबोच लिया।
इनके पास से 2 लूटी गई बाइक के अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस ने इन मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि मास्टरमाईंड नाबालिग को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ जुवेनाईल एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है.
चोरी की बाइक से घूम रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा
द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस ने ऑटो लिफ़्टिंग और स्नैचिंग के मामलों के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान नीरज उर्फ जहरीला के रूप में हुयी है। ये बिंदापुर इलाके का रहने वाला है। डीसीपी शंकर चौधरी के द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार आरोपी चोरी और स्नैचिंग के कई मामलों में लिप्त रहा है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 4 मामलों का खुलासा किया है।
डीसीपी ने बताया की जिले में स्नैचिंग और ऑटो लिफ़्टिंग की वारदातों को देखते हुए एसीपी ऑपेरशन विजय सिंह की देखरेख में एएटीएस के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई विकास यादव, हेड कॉन्स्टेबल जगत, राजेश, कॉन्स्टेबल इंद्र, सतेंदर और मनोज की टीम का गठन कर स्ट्रीट क्राइम पर नियंत्रण और ऑटो लिफ़्टिंग-स्नैचिंग में लिप्त बदमाशों की पकड़ के लिए लगाया गया था।
इस ऑपेरशन के तहत पुलिस टीम इलाके के सीसीटीवी फूटेजों की जांच के साथ लगातार इलाके में पट्रोलिंग कर संदिग्धों से पूछताछ और जांच के साथ सूत्रों को सक्रिय कर इलाके में सक्रिय बदमाशों के बारे में जानकारियों को इकट्ठा करने में लगी रहती है। इसी कड़ी में, 8 मार्च को द्वारका सेक्टर 16 में मौजूद हेड कॉन्स्टेबल जगत को सूत्रों से मोबाइल स्नैचिंग और बाइक चोरी के मामलों के आरोपी के चोरी की बाइक से ककरौला गाँव के रास्ते द्वारका मोड़ के पास आने की सूचना मिली थी। जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर वहाँ पहुंचे बदमाश को दबोच लिया। जांच में बाइक के प्रेम नगर थाना इलाके से चोरी का पता चला। इसकी तलाशी में इनके पास से 1 मोबाइल भी बरामद किया गया। जिसे द्वारका इलाके से स्नैच किया गया था।
पूछताछ में उसने बताया कि उसे नशे की लत है, और इसी की पूर्ति के लिए वो चोरी और स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और चोरी गयी बाइक बरामद किया। पुलिस ने बरामद मोबाइल और बाइक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और है, आगे की जांच में जुट गई है।
स्नैचिंग और ऑटोलिफ्टिंग का शातिर बदमाश रिसीवर के साथ गिरफ्तार
द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने ऑटो लिफ़्टिंग और स्नैचिंग के मामलों के एक शातिर बदमाश सहित एक रिसीवर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। इनकी पहचान विकास उर्फ सोनू और ओमप्रकाश के रूप में हुयी है। ये नजफगढ के रौशनपुरा और प्रेम नगर इलाके के रहने वाले हैं। डीसीपी शंकर चौधरी के द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार आरोपी पर आधे दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने स्नैचिंग और ऑटो लिफ़्टिंग के 5 मामलों का खुलासा किया है।
डीसीपी ने बताया की जिले में स्नैचिंग और ऑटो लिफ़्टिंग की वारदातों को देखते हुए एसीपी ऑपेरशन विजय सिंह की देखरेख में इंसेक्टर नवीन कुमार कुमार के नेतृत्व में एसआई जयबीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, राजकुमार, बच्चू सिंह, प्रवीण कुमार और कॉन्स्टेबल विपिन कुमार की टीम का गठन कर स्ट्रीट क्राइम पर नियंत्रण और ऑटो लिफ़्टिंग-स्नैचिंग में लिप्त बदमाशों की पकड़ के लिए लगाया गया था।
इस ऑपेरशन के तहत पुलिस टीम इलाके के सीसीटीवी फूटेजों की जांच के साथ लगातार इलाके में पट्रोलिंग कर संदिग्धों से पूछताछ और जांच के साथ सूत्रों को सक्रिय कर इलाके में सक्रिय बदमाशों के बारे में जानकारियों को इकट्ठा करने में लगी रहती है।
इसी कड़ी में हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण को सूत्रों से मोबाइल स्नैचिंग और बाइक चोरी के मामलों के आरोपियों के उत्तम नगर-नजफगढ रोड स्थित पानी टंकी के पार्क गेट के पास आने की सूचना मिली थी।जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर वहाँ पहुंचे बदमाश मोहित को दबोच लिया। जांच में बाइक के डाबड़ी थाना इलाके से चोरी का पता चला। इनकी तलाशी में इनके पास से 4 मोबाइल भी बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपी विकास ने बताया कि इसने नजफगढ, डाबड़ी और बिंदापुर इलाके से इन मोबाइल फोन को स्नैच किया था। रिसीवर ओमप्रकाश ने बताया कि वो ईजी मनी के लालच में विकास से मोबाइल लेकर आगे लोगों को बेचता था। पुलिस ने बरामद मोबाइल और बाइक को जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच में जुट गई है।