ETV Bharat / city

कोरोनाकाल में टूटती परंपराएं, अपनों तक की अस्थियां नहीं ले जा रहे लोग - कोरोना डेथ रेट दिल्ली

शहीद भगत सिंह सेवा दल बीते साल की तरह इस बार भी कोरोनाकाल में लोगों की मदद में जुटा है. सेवा दल के संस्थापक जितेन्द्र सिंह शंटी ने बताया कि रोजाना करीब 40 मृतकों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं.

Shaheed Bhagat Singh Seva Dal
शहीद भगत सिंह सेवा दल
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 11:59 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने पंरपंराओं पर ऐसा असर डाला है कि अपने ही अपनों को कंधा देने से इनकार कर दे रहे हैं. ये वो घड़ी है जब आखिरी समय में बेटा अपने पिता की आखिरी झलक तक नहीं देख पा रहा. कोरोना महामारी की मार ने सब कुछ बदल दिया है.

शहीद भगत सिंह सेवा दल कर रहा मदद

ऐसा लगता है मानो कई परंपराएं अब सिमट कर रह गईं हैं. ऐसे समय में भगत सिंह सेवा दल की सेवा भावना वाकई समाज में एक अलग संदेश दे रहा है. जिन लोगों के घर में सभी लोग संक्रमित हैं, या कोई कोरोना के डर से अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होना चाहता या फिर किसी की लावारिस डेड बॉडी हो, भगत सिंह सेवा दल ऐसे सभी मृतकों का अंतिम संस्कार कर रहा है.

ये भी पढ़ें:शहीद भगत सिंह सेवा दल के कोरोना वॉरियर्स हुए कोरोना पॉजिटिव, लोग कर रहे दुआएं

भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक जितेन्द्र सिंह शंट्टी ने इस बार ही नहीं बीते साल भी कई कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार किया था. खुद कोरोना की चपेट में आने के बाद भी आज ये कोरोना संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. शंटी बताते हैं कि इनके मैनेजर की हालत गंभीर है, खुद ये पूरे परिवार समेत कोरोना संक्रमित हो चुके हैं लेकिन अब भी ये सेवाभाव से जुटे हुए हैं.

नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने पंरपंराओं पर ऐसा असर डाला है कि अपने ही अपनों को कंधा देने से इनकार कर दे रहे हैं. ये वो घड़ी है जब आखिरी समय में बेटा अपने पिता की आखिरी झलक तक नहीं देख पा रहा. कोरोना महामारी की मार ने सब कुछ बदल दिया है.

शहीद भगत सिंह सेवा दल कर रहा मदद

ऐसा लगता है मानो कई परंपराएं अब सिमट कर रह गईं हैं. ऐसे समय में भगत सिंह सेवा दल की सेवा भावना वाकई समाज में एक अलग संदेश दे रहा है. जिन लोगों के घर में सभी लोग संक्रमित हैं, या कोई कोरोना के डर से अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होना चाहता या फिर किसी की लावारिस डेड बॉडी हो, भगत सिंह सेवा दल ऐसे सभी मृतकों का अंतिम संस्कार कर रहा है.

ये भी पढ़ें:शहीद भगत सिंह सेवा दल के कोरोना वॉरियर्स हुए कोरोना पॉजिटिव, लोग कर रहे दुआएं

भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक जितेन्द्र सिंह शंट्टी ने इस बार ही नहीं बीते साल भी कई कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार किया था. खुद कोरोना की चपेट में आने के बाद भी आज ये कोरोना संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. शंटी बताते हैं कि इनके मैनेजर की हालत गंभीर है, खुद ये पूरे परिवार समेत कोरोना संक्रमित हो चुके हैं लेकिन अब भी ये सेवाभाव से जुटे हुए हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.