नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची जंतर-मंतर पर बढ़ती रेप घटनाओं को लेकर हो रहे प्रदर्शन में पहुंची. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरीके की घटनाओं पर अब लगाम लगाए जाने की जरूरत है. यह जघन्य अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर भी कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिन आरोपियों को हम फांसी और सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं पार्टी उन्हें सम्मानित कर रही है यह सरासर गलत है. लड़कियों के साथ चाहे वह किसी भी उम्र की हों, उनके साथ बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं. इसके लिए देश में एक सख्त से सख्त कानून बने और रेप के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.
फांसी की सजा देने से देश में आएगा बदलाव
उनका कहना था कि महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के लिए सभी महिलाओं को एकजुट होना होगा. निर्भया जैसे अपराध के बाद लगा कि एक बदलाव आएगा और अब मामले ऐसे मामले थम जाएंगे. लेकिन उसके बाद लगातार बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि हुई है. ऐसा इसीलिए हुआ है क्योंकि आरोपियों को सजा नहीं दी जा रही. आरोपियों में किसी बात का डर नहीं है. डर तभी आएगा जब इन्हें फांसी की सजा दी जाएगी इस देश में बदलाव होगा.