ETV Bharat / city

'गरीबों को बांटने वाले राशन को खा रहे हैं चूहे', भाजपा विधायक ने मारा छापा

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 5:46 PM IST

दिल्ली सरकार के स्कूल में छापेमारी कर विधायक अनिल वाजपेयी ने राशन किट पकड़ी हैं. जिन्हें जरूरत के समय जरूरतमंदों को नहीं दिया गया. जिसके बाद विधायक अनिल वाजपेयी ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला.

Ration kit getting spoiled in Delhi government schools
झूठे दावे के कारण बर्बाद हो रहा गरीबों का राशन

नई दिल्ली: एक तरफ दिल्ली सरकार लगातार गरीबों को राशन मुहैया कराए जाने की बात कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पूर्वी दिल्ली के विधायक अनिल वाजपेयी ने ईस्ट आजाद नगर स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल में छापेमारी की. जहां क्लासों में सरकारी राशन की किट रखी हुई थी, जिन्हें चूहे काट रहे थे. जिस तरह मामला सामने आया है, उससे कहीं ना कहीं यह बात साफ है कि दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में फर्क है.

झूठे दावे के कारण बर्बाद हो रहा गरीबों का राशन

इस मौके पर विधायक अनिल वाजपेयी ने साफ कहा कि गरीबों को जिस तरह से यहां राशन चूहे खा रहे हैं और उसके लिए कहीं न कहीं दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं. उनको इसका जवाब देना चाहिए और आने वाले समय में तो विधानसभा के सत्र में भी वे इस मुद्दे को उठाएंगे और जिस तरह से गरीबों को नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार को करनी चाहिए.


कमरों में पड़े खराब हो रही राशन किट

जानकारी के मुताबिक गांधीनगर के विधायक अनिल वाजपेयी के पास लगातार इस तरह की शिकायत मिल रही थी कि लॉकडाउन के दौरान बहुत से लोगों को दिल्ली सरकार की तरफ से राशन मुहैया नहीं कराया गया. वहीं राशन की किट स्कूलों में पड़े हुए हैं, यहां तक कि उन्हें चूहे भी काट रहे हैं. इसी सूचना के बाद विधायक अनिल वाजपेयी ने स्थानीय निगम पार्षद कंचन माहेश्वरी, निगम पार्षद श्याम सुंदर और पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकिशोर समेत ईस्ट आजाद नगर स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल पहुंचे. जहां स्कूल के कमरों में केजरीवाल के फोटों वाली दिल्ली सरकार की बहुत सारी राशन की किट रखी पाई, जिन्हें चूहे काट रहे थे.

'झूठ मुठ के दावे करती है केजरीवाल सरकार'

स्कूल का निरीक्षण करने के बाद बात करते हुए विधायक अनिल वाजपेयी ने कहा केजरीवाल सरकार झूठ मुठ के दावे करती है, जबकि सच्चाई इसके उलट है. सरकारी राशन की किट स्कूल में सड़ रही हैं, जिन्हें चूहे काट रहे हैं और गरीब जरूरतमंद लोग परेशान हाल घूम रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से सरकार ने झूठ बोला और राशन स्कूलों में सड़ रहा है, वह इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से उठाएंगे और आने वाले विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे को उठाएंगे. गरीबों के साथ होने वाले अन्याय की आवाज सभी सुन सकें और दिल्ली की जनता को पता लग सकें कि आखिर दिल्ली सरकार कर क्या कर रही है.

'दिल्ली सरकार कहती कुछ और करती कुछ और'

इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद कंचन माहेश्वरी ने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है. एक तरफ लोग परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ स्कूलों में सरकारी राशन की कटाई चल रही हैं. अफसोस की बात है कि दिल्ली सरकार कहती कुछ और करती कुछ है.

वहीं निगम पार्षद श्याम सुंदर ने कहा कि जिस तरह से यह मामला उजागर हुआ है. इसी तरह की और भी शिकायतें मिल रही हैं. जल्दी उन शिकायतों पर भी कार्रवाई करते हुए उन जगहों पर छापेमारी की जाएगी, जहां सरकारी अनाज सड़ रहा है.

छापेमारी के बाद जैसे ही विधायक अपने काफिले के साथ बाहर निकले वैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और दिल्ली सरकार और केजरीवाल हाय हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए. भाजपा कार्यकर्ताओं का साफ कहना था कि सरकार झूठी है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी सीट पर बने रहने का कोई हक नहीं है.

नई दिल्ली: एक तरफ दिल्ली सरकार लगातार गरीबों को राशन मुहैया कराए जाने की बात कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पूर्वी दिल्ली के विधायक अनिल वाजपेयी ने ईस्ट आजाद नगर स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल में छापेमारी की. जहां क्लासों में सरकारी राशन की किट रखी हुई थी, जिन्हें चूहे काट रहे थे. जिस तरह मामला सामने आया है, उससे कहीं ना कहीं यह बात साफ है कि दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में फर्क है.

झूठे दावे के कारण बर्बाद हो रहा गरीबों का राशन

इस मौके पर विधायक अनिल वाजपेयी ने साफ कहा कि गरीबों को जिस तरह से यहां राशन चूहे खा रहे हैं और उसके लिए कहीं न कहीं दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं. उनको इसका जवाब देना चाहिए और आने वाले समय में तो विधानसभा के सत्र में भी वे इस मुद्दे को उठाएंगे और जिस तरह से गरीबों को नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार को करनी चाहिए.


कमरों में पड़े खराब हो रही राशन किट

जानकारी के मुताबिक गांधीनगर के विधायक अनिल वाजपेयी के पास लगातार इस तरह की शिकायत मिल रही थी कि लॉकडाउन के दौरान बहुत से लोगों को दिल्ली सरकार की तरफ से राशन मुहैया नहीं कराया गया. वहीं राशन की किट स्कूलों में पड़े हुए हैं, यहां तक कि उन्हें चूहे भी काट रहे हैं. इसी सूचना के बाद विधायक अनिल वाजपेयी ने स्थानीय निगम पार्षद कंचन माहेश्वरी, निगम पार्षद श्याम सुंदर और पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकिशोर समेत ईस्ट आजाद नगर स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल पहुंचे. जहां स्कूल के कमरों में केजरीवाल के फोटों वाली दिल्ली सरकार की बहुत सारी राशन की किट रखी पाई, जिन्हें चूहे काट रहे थे.

'झूठ मुठ के दावे करती है केजरीवाल सरकार'

स्कूल का निरीक्षण करने के बाद बात करते हुए विधायक अनिल वाजपेयी ने कहा केजरीवाल सरकार झूठ मुठ के दावे करती है, जबकि सच्चाई इसके उलट है. सरकारी राशन की किट स्कूल में सड़ रही हैं, जिन्हें चूहे काट रहे हैं और गरीब जरूरतमंद लोग परेशान हाल घूम रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से सरकार ने झूठ बोला और राशन स्कूलों में सड़ रहा है, वह इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से उठाएंगे और आने वाले विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे को उठाएंगे. गरीबों के साथ होने वाले अन्याय की आवाज सभी सुन सकें और दिल्ली की जनता को पता लग सकें कि आखिर दिल्ली सरकार कर क्या कर रही है.

'दिल्ली सरकार कहती कुछ और करती कुछ और'

इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद कंचन माहेश्वरी ने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है. एक तरफ लोग परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ स्कूलों में सरकारी राशन की कटाई चल रही हैं. अफसोस की बात है कि दिल्ली सरकार कहती कुछ और करती कुछ है.

वहीं निगम पार्षद श्याम सुंदर ने कहा कि जिस तरह से यह मामला उजागर हुआ है. इसी तरह की और भी शिकायतें मिल रही हैं. जल्दी उन शिकायतों पर भी कार्रवाई करते हुए उन जगहों पर छापेमारी की जाएगी, जहां सरकारी अनाज सड़ रहा है.

छापेमारी के बाद जैसे ही विधायक अपने काफिले के साथ बाहर निकले वैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और दिल्ली सरकार और केजरीवाल हाय हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए. भाजपा कार्यकर्ताओं का साफ कहना था कि सरकार झूठी है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी सीट पर बने रहने का कोई हक नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.