नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के द्वारा बनाए गए 100 बेड के किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए. इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि किडनी डायलिसिस अस्पताल बना है. इससे जरूरतमंद लोगों को फायदा होगा. क्योंकि यहां पर कैश काउंटर नहीं होगा. इस अस्पताल में मुफ्त में इलाज होगा. साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन पर कहा कि किसान आंदोलन अभी चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर राकेश टिकैत बोले- 2024 तक चलेगा आंदोलन
बता दें कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के द्वारा दिल्ली के सराय का लेखा इलाके में 100 बेड का किडनी डायलिसिस अस्पताल का रविवार को उद्घाटन किया गया. इसी समारोह में राकेश टिकैत भी पहुंचे थे.