नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में स्थित आर्य मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती महिला की मौत हो जाने पर परिजनों ने हंगामा प्रदर्शन किया. नाराज परिजनों ने शुक्रवार को महिला का शव अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा किया.
परिजन प्रदर्शन कर आरोपी डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग कर रहे हैं. घंटो तक परिजनों ने रोड को जाम रखा और अस्पताल के खिलाफ रोष प्रकट किया.
डिलीवरी के लिए भर्ती कराई गई महिला की मौत
आर्य मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 29 अक्टूबर की शाम अनूप ने अपनी पत्नी ममता को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था. जहां मृतक ममता के पहले से दो बच्चे हैं और तीसरे बच्चे की डिलीवरी के लिए ममता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जहां पर डॉक्टरों ने परिजनों से बिना ऑपरेशन के डिलीवरी कराने की बात कही थी. जिस पर अनूप अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करा कर घर खाने का सामान लेने के लिए चला गया. तभी कुछ देर बाद अनूप को अस्पताल की ओर से बुलाया गया. जहां पत्नी की डिलीवरी के लिए ऑपरेशन कराने की बात कही गई.
अनूप उसके लिए भी तैयार था लेकिन जिस तरह से डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हुई यह अस्पताल प्रशासन के ऊपर कई सवाल खड़े करता है.
डॉक्टर और सभी कर्मचारी फरार
परिजनों का कहना है कि महिला की हालत ठीक थी. उसे केवल डिलीवरी के लिए ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों से जब परिजनों ने बात की तो अस्पताल के डॉक्टर आनन-फानन में अस्पताल छोड़कर फरार हो गए. उसके बाद से परिजनों की डॉक्टरों से कोई बात नहीं हो सकी है.
परिजनों ने की मांग
परिजनों की मांग है कि दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार दोषी डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे. साथ ही उनका कहना है कि इस बात की भी जांच की जाए कि यह अस्पताल दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है या नहीं?