नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल ने अब क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमराती जा रही है. विवेक विहार के कलंदर कालोनी में तो स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
ये भी पढ़ें: निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए ICU बेडों का आरक्षण घटा
बीमारियों का बढ़ा खतरा
ऐसा नहीं कि ये स्थिति यहां किसी एक सड़क या गली की हो. यहां हर सड़क पर चंद क़दमों की दूरी पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है. इससे परेशान लोगों का कहना है कि बदबू के साथ ही उनके सामने बीमारी का खतरा भी मंडराने लगा है. लेकिन इसका समाधान कब होगा, ये किसी को समझ नहीं आ रहा है.