नई दिल्ली: कोरोना का कहर लगातार जारी है. हालात भयावह बने हुए हैं. लोगों को अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटकना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली के छतरपुर में स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बना सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर अभी तक शुरू नहीं हुआ है. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. मरीज यहां पहुंच जरूर रहे हैं, लेकिन ये सेंटर शुरू न होने के करण वह एम्बुलेंस में ही तड़पने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें: सरोज हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की किल्लत, SHO ने पहुंचाया ऑक्सीजन ट्रक
दूर-दूर से पहुंच रहे हैं लोग
प्रशासन की तरफ से पहले इस सेंटर को बीते बुधवार को शुरू करने के लिए कहा गया था, फिर रविवार के दिन के बताया गया, लेकिन अभी तक ये सेंटर शुरू नहीं हुआ है. लोगों को इसकी जानकारी न होने के कारण वह दूर-दूर से इस सेंटर के बाहर पहुंच रहे हैं और उन्हें निराशा हासिल हो रही है.