नई दिल्ली: नजफगढ़ के नंगली सकरावती में स्थित जय अम्बे इंटरप्राइजेज ऑक्सीजन गैस प्लांट आज फिर शुरू हो गया. 15 दिन से बंद पड़े इस प्लांट को नजफगढ़ के एसडीएम विनय कौशिक ने अपने उच्च अधिकारियों की मदद के साथ इसे शुरू करवाया.
उड़ीसा से उपलब्ध कराया कच्चा माल
नजफगढ़ एसडीएम विनय कौशिक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार की तमाम कोशिशों के बाद इस प्लांट को उड़ीसा से कच्चा माल उपलब्ध कराया गया और आज हमने इस प्लांट को चालू करवा दिया है. उन्होंने बताया कि मरीज़ के परिजन अस्पताल के डॉक्टर की पर्ची लेकर यहां सरकारी रेट पर अपना ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: संजय गांधी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट हुआ शुरू
एक दिन में 500 ऑक्सीजन सिलेंडर किए जा सकते है रिफिल
प्लांट के मालिक धर्मेन्दर कुमार ने दिल्ली प्रसाशन का धन्यवाद करते हुए बताया कि अधिकारियों के अथक प्रयासों से आज प्लांट में कच्चा माल आया है और आज सिलेंडर रिफलिंग का काम शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि वह दिन में 400 से लेकर 500 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कर सकते हैं.
फिलहाल इस प्लांट में ऑक्सीजन बनाने के लिए उड़ीसा से कच्चा माल उपलब्ध हो रहा है, जिसके साथ ही यहां ऑक्सीजन गैस का उत्पादन शुरू हो गया है. इस प्लांट के शुरू होने से नजफगढ़ और आस-पास के इलाकों में ऑक्सीजन संकट दूर करने में मदद मिलेगी.