ETV Bharat / city

हरियाली बढ़ाने के लिए एनडीएमसी ने शुरू की प्लांटेशन ड्राइव

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 2:00 AM IST

एनडीएमसी ने इलाके की हरियाली बढ़ाने के लिए इस बार भी मानसून स्पेशल प्लांटेशन ड्राइव को शुरू किया है, लेकिन कम बारिश की वजह से इस बार ज्यादा पेड़ लगाना संभव नहीं है.

ndmc started plantation drive to boost greenery in delhi
एनडीएमसी ने शुरू की प्लांटेशन ड्राइव

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने इस बार भी हरियाली बढ़ाने के लिए स्पेशल प्लांटेशन ड्राइव शुरू की है. हालांकि इस बार कम बारिश होने की वजह से कम संख्या में पेड़ लगाए जा रहे हैं, क्योंकि पानी की काफी किल्लत है. सप्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार को इस स्पेशल ड्राइव को चलाया जाता है. इस शनिवार भी तालकटोरा गार्डन और मंदिर मार्ग लेन में प्लांटेशन का काम शुरू किया गया. यहां छोटे आकार के छायादार पेड़ लगाए गए हैं.

एनडीएमसी ने शुरू की प्लांटेशन ड्राइव
एनडीएमसी के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर चेल्लई बताते हैं कि इस बार मानसून की वजह से कम बारिश हो रही है और एनडीएमसी के पास पर्याप्त पानी नहीं है. इसीलिए ज्यादा पेड़ नहीं लगाए जा सकते हैं. पेड़ लगाने के लिए जरूरी है उसकी उचित देखभाल हो. पौधे के लिए सबसे जरूरी पानी होता है जो हमारे पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है. आधे से ज्यादा नल बंद पड़े हैं. कुछ इलाकों में पानी का लेवल बहुत नीचे चला गया है इसकी वजह से नल सूख गए हैं.
'हरियाली में आ सकती है कमी'
चेल्लई ने कहा कि जिस तरह बारिश हो रही है उससे लगता है कि कम बारिश इस बार एनडीएमसी की हरियाली में कमी ला सकती है. उन्होंने पानी की कमी पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा लुटियन जोन हरियाली के लिए जाना जाता है, लेकिन जिस तरह से पानी की कमी हो रही है. आने वाले दिनों में इन इलाकों में हरियाली में भी कमी देखने को मिलेगी.
'पानी की हो वैकल्पिक व्यवस्था'
उन्होंने कहा कि जरूरी है कि इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. दिल्ली जल बोर्ड से भी इसके लिए कहा गया है. पर्याप्त मात्रा में एनडीएमसी इलाके में पेड़-पौधों के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए तभी हमारी प्लांटेशन ड्राइव सफल हो पाएगा.

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने इस बार भी हरियाली बढ़ाने के लिए स्पेशल प्लांटेशन ड्राइव शुरू की है. हालांकि इस बार कम बारिश होने की वजह से कम संख्या में पेड़ लगाए जा रहे हैं, क्योंकि पानी की काफी किल्लत है. सप्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार को इस स्पेशल ड्राइव को चलाया जाता है. इस शनिवार भी तालकटोरा गार्डन और मंदिर मार्ग लेन में प्लांटेशन का काम शुरू किया गया. यहां छोटे आकार के छायादार पेड़ लगाए गए हैं.

एनडीएमसी ने शुरू की प्लांटेशन ड्राइव
एनडीएमसी के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर चेल्लई बताते हैं कि इस बार मानसून की वजह से कम बारिश हो रही है और एनडीएमसी के पास पर्याप्त पानी नहीं है. इसीलिए ज्यादा पेड़ नहीं लगाए जा सकते हैं. पेड़ लगाने के लिए जरूरी है उसकी उचित देखभाल हो. पौधे के लिए सबसे जरूरी पानी होता है जो हमारे पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है. आधे से ज्यादा नल बंद पड़े हैं. कुछ इलाकों में पानी का लेवल बहुत नीचे चला गया है इसकी वजह से नल सूख गए हैं.
'हरियाली में आ सकती है कमी'
चेल्लई ने कहा कि जिस तरह बारिश हो रही है उससे लगता है कि कम बारिश इस बार एनडीएमसी की हरियाली में कमी ला सकती है. उन्होंने पानी की कमी पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा लुटियन जोन हरियाली के लिए जाना जाता है, लेकिन जिस तरह से पानी की कमी हो रही है. आने वाले दिनों में इन इलाकों में हरियाली में भी कमी देखने को मिलेगी.
'पानी की हो वैकल्पिक व्यवस्था'
उन्होंने कहा कि जरूरी है कि इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. दिल्ली जल बोर्ड से भी इसके लिए कहा गया है. पर्याप्त मात्रा में एनडीएमसी इलाके में पेड़-पौधों के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए तभी हमारी प्लांटेशन ड्राइव सफल हो पाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.