नई दिल्ली: नेशनल ह्यूमन राइट कमिशन की एक टीम ने गुरुवार को दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल का निरीक्षण किया. एनएचआरसी की सदस्य ज्योतिका कालरा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम एलएनजेपी पहुंची और वहां भर्ती मरीजों का हाल जाना.
कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए खाली हैं बेड
लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन की सदस्य ज्योतिका कालरा ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें अस्पताल से जुड़ी कुछ खामियां उजागर हुई थी. इसी संबंध में आज एनएचआरसी की टीम लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंची और यहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. ज्योतिका कालरा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई वार्डो में बेड खाली मिले हैं.
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान एनएचआरसी की टीम ने कई मरीजों से भी बातचीत की और वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में उनसे जानकारी ली. ज्योतिका कालरा ने कहा कि टीम ने निरीक्षण के दौरान कोरोना से संक्रमित कई मरीजों से बातचीत की जो दिल्ली के दूसरे अस्पतालों से यहां आए हैं.
2 घंटे में शवों को भेजा जा रहा है मोर्चरी
एनएचआरसी सदस्य ज्योतिका कालरा ने बताया कि कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एलएनजेपी अस्पताल के किसी वार्ड में बेड के नीचे लाश दिखाई दे रहा था. इस संबंध में जब हमने अस्पताल के एमएस से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अभी के समय कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के 2 घंटे के अंदर उसके शव को मोर्चरी में पहुंचाया जा रहा है.