नई दिल्ली: नजफगढ़ पुलिस और एक्साइज डिपार्टमेंट की ज्वाइंट टीम ने अवैध शराब की तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए 28 कार्टून शराब जब्त की है. इसके साथ ही शराब तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र, कॉन्स्टेबल शहजाद और एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम को पेट्रोलिंग के दौरान शराब तस्करी के बारे में सूचना मिली. जिसके बाद नजफगढ़ की फर्नीचर मार्केट के पास पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया. जब उन्होंने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी भगाने लगा. इस दौरान ड्राइवर का नियंत्रण खोने के कारण गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गई.
लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक ड्राइवर मौके से फरार हो चुका था. गाड़ी की तलाशी में पुलिस ने 28 कार्टून शराब बरामद की जिसमें 1384 क्वार्टर भरे हुए थे. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी और शराब दोनों को जब्त कर लिया. जांच में पुलिस को पता लगा कि यह गाड़ी रोहतक के राजेंद्र कॉलोनी में रहने वाले पवन नंदन की है जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही हैं.