नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम ने जेल से बेल पर रिहा होकर आए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके पास लोडेड कंट्री मेड पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम प्रताप सिंह है.
आरोपी कर रहा था भागने की कोशिश
डीसीपी के अनुसार एसएसओ मोहन गार्डन बलजीत सिंह की देखरेख में सब इंस्पेक्टर सुभाष और कॉन्स्टेबल राजेश पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. जब वो विपिन गार्डन पार्क के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक युवक उनकी तरफ आ रहा है लेकिन जब उसने पुलिस को देखा तो वो पीछे भागने लगा. इस पर पुलिस ने युवक का पीछा कर उसे धर दबोचा.
युवक की तलाशी में पुलिस को कंट्री मेड लोडेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुई. पूछताछ में युवक बताया कि वो विपिन गार्डन इलाके में फोन स्नैचिंग करने जा रहा था. आगे की पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि उस पर 5 मामले पहले से दर्ज है और वो 2 महीने पहले ही जेल से बेल पर रिलीज होकर बाहर आया है.
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
इसके बाद पुलिस ने मोहन गार्डन थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी ने बताया कि इस बदमाश ने बिंदापुर और मोहन गार्डन इलाके में भी फोन चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया है. इसके साथ ही इसने गुरुद्वारा रोड पर एक युवक से मोबाइल छीने जाने वाले स्नैचर्स की भी पहचान कर ली है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.