नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के किराड़ी का एमएलए ग्राउंड कूड़ा डंपिंग जोन में तब्दील होने की कगार पर पहुंच चुका है. दरअसल यहां पूरे ग्राउंड में कूड़ा फैला हुआ है.
बता दें कि आज से 5 साल पहले तक यह ग्राउंड साफ सुथरा हुआ करता था. तभी से इस इलाके का कूड़ा एमएलए ग्राउंड में फेंका जा रहा है, जिसने ग्राउंड का नजारा पूरी तरह से बदल गया है.
जिससे कई किलोमीटर तक का वातावरण दूषित हो चुका है. वहीं इस कूड़े में आवारा जानवर मुंह मारते हुए नजर आते हैं, जिससे इनके बीमार होने का भी खतरा बना रहता है.
वाहन चालक और राहगीर बदबू से होते हैं परेशान
एमएलए ग्राउंड के बाहर दुकान लगाने वाले व्यक्ति ने बताया कि बड़ी-बड़ी कूड़े की गाड़ियां रोजाना आकर सारा कूड़ा यही फेंक जाती है, जिससे पिछले 5 सालों में यह ग्राउंड कूड़े के डंपिंग जोन में तब्दील हो चुका है. इस वजह से यहां से गुजरने वाले सैकड़ों वाहन चालक और राहगीर बदबू से परेशान रहते हैं.
उन्होंने कहा कि केवल इतना ही नहीं पिछले 5 सालों में कई बार विधायक, प्रशासन और नगर निगम से इसकी शिकायत की जा चुकी है. बावजूद इसके कूड़े को साफ करवाने के लिए आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया.